स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच नॉटिंघम में खेला जा रहा है, जहां आज मैच का दूसरा दिन है।
बड़ी बढ़त की ओर टीम इंडिया
भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए हैं, जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं है, इंडियन गेंदबाजों ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया है। और बड़ी बढ़त की ओर है। इंग्लैंड की ओर से बड़े बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। एलिस्टर कुक 29 रन बनाकर ईशांत शर्मा के शिकार हो गए, जेनिंग्स 20 रन ही बना सके जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। कप्तान जो रूट भी आउट हो चुके हैं, रूट को हार्दिक पंड्या ने आउट किया।
युवा खिलाड़ी पोप को ईशांत शर्मा ने अपना शिकार बनाया, पोप 10 रन बनाकर आउट हुए। बेयरस्टो 15 रन बनाकर आउट हुए, इन्हें हार्दिक पंड्या ने पवेलियन का रास्ता दिखाया, बेन स्टोक्स 10 रन ही बना सके, इन्हें मोहम्मद शमी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।क्रिस वोक्स, आदिल राशिद और स्टुअर्ट ब्रॉड को भी हार्दिक पंड्या ने आउट किया। और इंग्लैंड के पहली पारी में 9 विकेट गिरे जाने तक पंड्या ने 5 विकेट हासिल कर लिए थे।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी
टॉस हारकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की, जहां टीम इंडिया की पहली पारी 329 रन पर सिमट गई, टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने जहां सबसे ज्यादा 97 रन बनाए, अजिंक्या रहाणे 81 रन की पारी खेली, इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, शिखर धवन 35 रन, लोकेश राहुल 23 रन, चेतेश्वर पुजारा 14 रन, हार्दिक पंड्या 18 रन, रिषभ पंत 24 रन, आर अश्विन ने 14 रन बनाए।
इंग्लैंड की गेंदबाजी
इंग्लैंड के गेंदबाजों में पहली पारी में एंडरसन, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड तीनों ही तेज गेंदबाजों ने 3-3 विकेट निकाले, आदिल राशिद को 1 विकेट मिला।
भारत सीरीज में है पीछे
5 मैच की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया शुरुआती दो मैच ही हार चुकी है, और सीरीज में पीछे है, सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच जारी है जो भारतीय टीम के लिए करो या मरो का मुकाबला है।