शंकर राय, भैंसदेही(बैतूल)। मध्य प्रदेश के बैतूल में एक जीएसटी अधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा देकर चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान किया है। भैंसदेही निवासी और इटारसी में GST में राज्य कर ऑफिसर हेमराज बारस्कर बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते है। जबकि भारतीय जनता पार्टी ने भैंसदेही आदिवासी आरक्षित सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इसके बावजूद अफसर को उम्मीद है कि पार्टी अब भी संशोधन कर उन्हें टिकट दे सकती है।
भैंसदेही के ठेम गांव निवासी और इटारसी में GST में राज्य कर ऑफिसर हेमराज बारस्कर ने पद से इस्तीफा देकर चुनाव मैदान में उतरने का फैसला लिया है। हेमराज ने बताया कि भैंसदेही विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र सिंह चौहान का 90 फीसदी विरोध हो रहा है। प्रत्याशी घोषित होने के बावजूद हेमराज को टिकट मिलने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि संशोधित सूची पर रात को ही केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई है। जिसमें भैंसदेही का भी नाम था। इससे दो-चार प्रतिशत उम्मीद है कि मुझे टिकट मिल सकता है।
डिप्टी कलेक्टर को SC से बड़ा झटका: निशा बांगरे की विशेष अनुमति याचिका खारिज, HC जाने के दिए निर्देश
आपको बता दें कि पूर्व जीएसटी अधिकारी हेमराज बारस्कर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की पारिवारिक पृष्ठभूमि से है। हेमराज के पिता स्व. जीआर बारस्कर ने 2017 में बैतूल में आयोजित हिन्दू सम्मेलन की अध्यक्षता की थी। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत शामिल हुए थे। हेमराज बारस्कर भी संघ के साथ ही एबीवीपी में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं।
हेमराज संघ पृष्ठभूमि के साथ ही भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक उत्थान, क्षेत्र का विकास आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए लगातार सक्रिय रहे। इसके चलते हेमराज विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भारतीय जनता पार्टी से प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि अगर टिकट नहीं मिला तो वे निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक