हेमंत शर्मा, इंदौर/कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के इंदौर बीजेपी कार्यालय से बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने डिजिटल प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ इंदौर संभाग की विधानसभा सीटों पर प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करेगा। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह रथ प्रदेश में दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनाने में काफी कारगर साबित होगा।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 230 विधानसभाओं में प्रचार रथ की शुरुआत की गई है। भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया है। इंदौर संभाग की सीटों पर यह 37 रथ आज रवाना हो रहे हैं। इन रथों के अंदर केंद्र और प्रदेश सरकार ने देश, एमपी के विकास, गरीब कल्याण, महिला सशक्तिकरण, नौजवानों को नव अवसर दिए है, वो दिखाने के लिए जितनी भी योजनाएं हैं, इस रथ के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाने की कोशिश है।

MP Election 2023: बीजेपी के हाईटेक रथ उतरे मैदान पर, CM और VD शर्मा ने दिखाई झंडी, नेता न कार्यकर्ता, रथ खुद करेंगे प्रचार, जहां खड़े होंगे वहीं शुरू होगा प्रचार

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है केंद्र ने जो गरीब कल्याण की योजनाएं चालू की हैं, प्रदेश में शिवराज चौहान के नेतृत्व में जिस प्रकार से विकास हुआ है, निश्चित रूप से किसानों, महिलाओं के हित में भी योजनाएं दी है इस बार फिर दो तिहाई बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएंगे। यह रथ उसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

चुनावी ट्रेनिंग से 784 अधिकारी-कर्मचारी रहे गायब: 125 ने ही बताई गैरहाजिरी की वजह, नोटिस के बाद किया जाएगा सस्पेंड

जबलपुर में सांसद राकेश सिंह ने रथ को किया रवाना

वहीं जबलपुर के रानीताल स्थित बीजेपी के संभागीय कार्यालय से प्रचार के लिए 25 रथ रवाना किए गए। इस दौरान लोकसभा सांसद व बीजेपी प्रत्याशी राकेश सिंह ने कहा कि हम इन प्रचार रथ के माध्यम से लोगों के घर-घर तक पहुंचेंगे और इन रथ के माध्यम से बताने की कोशिश होगी कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने लोगों के लिए कितनी जनहितैषी योजनाएं चलाई है।

MP में कांग्रेस प्रत्याशी के घर पर असम पुलिस की दबिश: न्यायालय के आदेश पर पहुंची टीम, जानिए क्या है मामला ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus