Mahadev Book App Scam: महादेव सट्टेबाजी घोटाला इस समय सुर्खियों में है. इस मामले में लगातार छापेमारी की गई है और हर कार्रवाई में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. इस मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने अभियोजन शिकायत दर्ज की है. अभियोजन की शिकायत में, जिसे एक आरोप पत्र के बराबर माना जाता है, ईडी का दावा है कि महादेव ऐप चलाने वालों ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के माध्यम से हर महीने 800 करोड़ रुपये कमाए हैं.
हर पैनल से 30-40 लाख की कमाई (Mahadev Book App Scam)
ईडी का कहना है कि अब तक की जांच के आधार पर महादेव सत्ता ऐप से होने वाली आय का अनुमान लगाया गया है. शुरुआती अनुमान के मुताबिक, महादेव सत्ता ऐप के प्रमोटर्स हर पैनल से हर महीने 30-40 लाख रुपये कमा रहे थे. अब तक उपलब्ध सक्रिय पैनलों की संख्या 2000 से अधिक है. इस तरह से देखें तो महादेव ऐप के प्रमोटर सट्टेबाजी के जरिए हर महीने 600 से 800 करोड़ रुपये कमा रहे थे.
5000 करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला (Mahadev Book App Scam)
ईडी का अनुमान है कि महादेव सत्ता ऐप का यह पूरा घोटाला 5000 करोड़ रुपये से ज्यादा का है. इस मामले में सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को मुख्य आरोपी बनाया गया है. ये दोनों महादेव सट्टा नेटवर्क के प्रमोटर हैं और पूरे सट्टा घोटाले के मुख्य लाभार्थी भी हैं.
इसके अनुसार लाभ बांटा जाता था (Mahadev Book App Scam)
इसके लिए कई ऑपरेटर बनाए गए. महादेव सत्ता नेटवर्क की ओर से सभी ऑपरेटरों को पैनल दिए गए. संचालक का काम सट्टेबाजी करने वालों को यूजर आईडी आवंटित करना, पैसे लेने के बाद सिक्के उपलब्ध कराना आदि था.
दूसरे शब्दों में, सट्टेबाजों से पैसे इकट्ठा करना और उन्हें दांव खेलना पैनल ऑपरेटर का काम था. इस फ्रैंचाइज़ी मॉडल में लाभ 70-30 के अनुपात में साझा किया जाता था. इसका मतलब है कि प्रत्येक पैनल से 70 प्रतिशत लाभ प्रमोटरों का था, जबकि 30 प्रतिशत लाभ पैनल ऑपरेटर के पास रहता था.
इस छोटे से देश में छिपे होने की आशंका (Mahadev Book App Scam)
सट्टा नेटवर्क के प्रमोटर चंद्राकर और उप्पल के खिलाफ ईडी की जांच में पता चला है कि इन दोनों ने वानुअतु की नागरिकता ले ली है. वानुअतु दक्षिण प्रशांत में पापुआ न्यू गिनी और फिजी के बीच स्थित एक छोटा सा द्वीप देश है. अब जांच एजेंसियां दोनों को वहां से प्रत्यर्पित कराने की कोशिश कर रही हैं. इंटरपोल की ओर से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करना इन्हीं कोशिशों का हिस्सा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक