नई दिल्ली/रायपुर. कई राज्यों में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों के साथ ही अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियों को मूर्त रूप देना शुरू कर दिया है. चुनावों में पार्टी की मजबूती एवं सत्ता में काबिज होने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल ने तीन कमेटियों का ऐलान किया है. इनमें कोर ग्रुप कमेटी, घोषणा पत्र कमेटी और प्रचार कमेटी शामिल है. घोषणा पत्र कमेटी में छत्तीसगढ़ से सांसद ताम्रध्वज साहू का नाम शामिल किया गया है . इन तीनों कमेटी के सूची में शामिल दिग्गजों में ताम्रध्वज छत्तीसगढ़ से एकमात्र कांग्रेसी सांसद हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनावों को लेकर करीब 10 महीने पूर्व ही आज तीन कमेटियों का ऐलान किया है, जिनमें कुल 41 सदस्यों को शामिल किया गया है. इन कमेटियों में से कोर ग्रुप कमेटी में 9 सदस्य, घोषणा पत्र कमेटी में 19 और प्रचार कमेटी में 13 सदस्यों को शामिल किया गया है. इन तीनों कमेटियों के गठन के आदेश संगठन महामंत्री अशोक गहलोत ने जारी किए हैं.

इस प्रकार है कमेटियों के सदस्य :
कोर ग्रुप कमेटी : एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद, पी चिदंबरम, अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खड़गे, अहमद पटेल, जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल.
घोषणा पत्र कमेटी : मनप्रीत बादल, पी चिदंबरम, सुष्मिता देव, राजीव गौड़ा, भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, जयराम रमेश, सलमान खुर्शीद, बिंदू कृष्णन, कुमारी शैलजा, रघुवीर मीणा, बालचंद्र मुंगेकर, मीनाक्षी नटराजन, रजनी पाटिल, सेम पित्रोदा, सचिन राव, ताम्रध्वज साहू, मुकुल संगमा, शशि थरूर और ललितेश त्रिपाठी.
प्रचार कमेटी : भक्त चरणदास, प्रवीण चक्रवर्ती, मिलिंद देवड़ा, कुमार केतकर, पवन खेड़ा, वीडी सतीशन, आनंद शर्मा, जयवीर शेरगिल, राजीव शुक्ला, दिव्या स्पंदना, रणदीप सुरजेवाला, मनीष तिवारी और प्रमोद तिवारी.