Rajasthan News: जयपुर. राजस्थान सरकार में सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मेघराज सिंह रत्नू के घर शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) को तलाशी में 6 लाख रुपये की नकदी और जेवरातों के साथ ही करोड़ों रुपये की संपत्तियों के कागजात मिले हैं. एसीबी ने शुक्रवार को रत्नू के जयपुर, अजमेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर और सीकर स्थित आवास और दफ्तर की तलाशी ली थी.
एसीबी के एडीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के आधार पर जांच के दौरान रत्नू के नाम से जयपुर में पांच संपत्तियां मिली हैं. इसके अलावा पत्नी मंजुला रत्नू के नाम से एक प्लॉट और दो फ्लैट मिले हैं. बेटी महीजा रत्नू के नाम से भी एक प्लॉट मिला है. भांजे महिपाल सिंह और भांजे की पत्नी के नाम से भी प्लॉट होने की जानकारी मिली है.
तलाशी के दौरान 6 लाख रुपये नगद, सोने-चांदी के गहने व चार लॉकर मिले हैं. वहीं, बेटे मिहिर रलू की महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई के लिए करीब 50 लाख रुपये देने के कागजात भी टीम को मिले हैं. इसके अलावा दफ्तर में लेनदेन से जुड़ी चार संदिग्ध डायरियां मिली हैं, जिनकी जांच की जा रही है. रत्नू ने अपनी बेटी की शिक्षा पर करीब 60 लाख रुपये और शादी पर 1.50 लाख रुपये खर्च किए हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘सॉरी मॉम-डैड, मैं…,’सुसाइड नोट लिख 20 साल की छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में की आत्महत्या, जानिए पूरी घटना
- मलकानगिरी : दो महिला माओवादियों समेत 13 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
- पटना में जमीन के अंदर मिला 500 साल पुराना शिव मंदिर, दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, लगे हर-हर महादेव के नारे
- गुजरात से 150 दिव्यांग बच्चों का दल पहुंचा तीर्थनगरी ओंकारेश्वर, मंदिर ट्रस्ट ने सभी को करवाए भोले बाबा के विशेष दर्शन, बच्चों के खुशी का नहीं रहा ठिकाना
- Delhi Election 2025: CM आतिशी का दावा; बीजेपी रमेश बिधूड़ी को CM का फेस बनाएगी