Punjab News: लुधियाना. कासाबाद के निकट दोस्तों के साथ सतलुज दरिया में नहाने गए 3 किशोरों की डूबकर मौत हो गई. मृतकों की पहचान रोहित, अंशु गुप्ता व प्रिंस के रूप में हुई है, ये तीनों भट्टियां के रहने वाले हैं और 8वीं क्लास में पढ़ते हैं.
सूचना मिलने पर थाना सलेम टाबरी के इंचार्ज हरजीत सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे. गोताखोरों की मदद से तीनों के शव दरिया से निकाले गए. शवों का कब्जे ‘लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक भट्टियां कालोनी के रहने वाले 5 दोस्त गांव कासाबाद में दरिया में नहाने के लिए गए. इनमें तीन तो नहाते हुए पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चले गए और डूब गए. उनके साथ गए हिमांशु ने इस बारे मे परिवार वालों को बताया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और गोताखोरों की मदद से तीनों की तलाश शुरू की गई. रात को ही तीनों के शव दरिया से निकाले गए. शव मिलने के बाद पूरे ईलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक