देश में प्रदूषण का स्तर प्रतिदिन बढ़ रहा है. आलम यह है कि चाहे आप सिगरेट पिते है या फिर नहीं, दिन के 40 से 50 सिगरेट पिने जितना प्रदूषण वायुमंडल में मौजूद है. ऐसे में स्वच्छ हवा लेने के लिए लोग अपने घरो, दफ्तरों और कार में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर आप ये सोच रहे हैं कि आप कार से यात्रा कर रहे हैं तो प्रदूषण से बच जाएंगे तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. अगर आपका ज्यादा वक्त कार से यात्रा करने में जाता है तो आपको अपने कार में एयर प्यूरीफायर लगाना चाहिए ताकी बाहर का प्रदूषणा आप पर ज्यादा प्रभाव ना डाल सके. बाजार में ऐसे काफी कार एयर प्यूरीफायर मौजूद है जो काफी प्रभावी और पोर्टेबल हैं जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.

TeslaAir Car Air Purifier by Airdog

यह कार एयर प्यूरिफायर है जो वॉशेबल फिल्टर्स के साथ आता है. इसमें पेटेंटेड TPA टेक्नोलॉजी दी गई है. यह हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस को रिमूव करता है. इसके साथ जो फिल्टर दिया गया है वो लाइफटाइम रियूज किया जा सकता है. यह एनर्जी एफिशियंट है. इसमें एक्टिव फिल्ट्रेशन दिया गया है. इसमें हाई फिल्ट्रेशन परफॉर्मेंस दी गई है. यह काम करते समय कम आवाज करता है. इसका डिजाइन काफी कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल है. इसके साथ एक स्ट्रैप दिया गया है जिसके चलते इसे कहीं भी टांगा जा सकता है.

Nebelr Car Air Purifier Ionizer

नेबेलर कार एयर प्यूरीफायर आयोनाइजर वातावरण में मौजूद 99.9 प्रतिशत वायरस और बैक्टीरिया को मारता है. यह PM2.5, PM10 आदि जैसे धूल के कणों को भी हटाता है. वैसे लोग जो एलर्जी, घुटन, खांसी, छींकने और अस्थमा के मरीज है वो इस कार एयर प्यूरीफायर को खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 4,996 रुपये है.

SHARP Automotive Air Purifier

यह प्यूरीफायर SHARP’S पेटेंट तकनीक के साथ आता है जो हवा को क्लीन कर के लिए प्राकृतिक तरीके का उपयोग करता है. यह 120 माइक्रोन या उससे बड़े आकार के महीन धूल कणों को हटाने में मदद करता है. इसके अलावा यह भोजन की गंध, धुआं, धूल और पालतू जानवरों की रूसी को दूर करने में भी मदद करता है. इसकी कीमत 7,149 रुपये है.

ABSORBIA Portable Car Air Purifier

यह एक पोर्टेबल कार Best Air Purifier है. इसमें हेपा फिल्टर दिया गया है जो हवा की इम्प्यूरिटीज को साफ करता है. इसमें 3D 360 डिग्री सराउंडिंग विंड जैसा फीचर दिया गया है जिससे चारों तरफ की हवा प्यूरिफाई हो जाती है. यह सिर्फ कार ही नहीं बल्कि रूम के लिए भी परफेक्ट है. इसमें एक लार्ज फैन फिल्टर दिया गया है. यह बेहद ही पोर्टेबल है और इसे आसानी से कहीं भी लगाया जा सकता है. इसमें बिल्ट-इन अरोमा थेरेपी दी गई है.