शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए कांग्रेस आखिरी तीन दिन पूरा दमखम लगाएगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जोरों शोरों से प्रचार प्रसार करेंगे। ये दिग्गज नेता अलग-अलग विधानसभाओं में जनसभा और रोड शो कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाएंगे।

कल मध्य प्रदेश आएंगे राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी कल सोमवार को जावद, टिमरनी और भोपाल में प्रचार करेंगे। वे सुबह 11.30 बजे जावद, दोपहर 2.30 बजे टिमरनी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 5 बजे राजधानी भोपाल की तीन विधानसभाओं दक्षिण पश्चिम, मध्य और उत्तर विधानसभा में रोड शो करेंगे। इसके बाद राहुल गांधी नरेला विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

MP में कांग्रेस आलाकमान एक्टिव: चुनाव के अंतिम सप्ताह में झोंकेंगे ताकत, खड़गे, राहुल-प्रियंका, कमलनाथ करेंगे 33 सभाएं और रोड शो

कलमनाथ करेंगे तीन चुनावी सभा

पीसीसी चीफ कमलनाथ कल तीन जनसभा को संबोधित करेंगे। वे सुबह 11:30 नर्मदापुर जिले के सिवनी मालवा, दोपहर 12:55 बजे सीहोर के श्यामपुर, दोपहर 2:30 बजे रतलाम के आलोट में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4:30 बजे भोपाल आगमन होगा। जहां कमलनाथ शाम 5 बजे भोपाल में राहुल गांधी के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

केंद्रीय मंत्री ने दिग्विजय और कमलनाथ को दी नसीहत: नरेंद्र तोमर बोले- लोकतंत्र में धमकी का कोई महत्त्व नहीं, अगर तकलीफ है तो चुनाव आयोग में करें शिकायत

Congress

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus