हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) जिले की एक चाय (Tea) दुकान पर अनोखा पोस्टर लगा है। जिसमें लिखा हुआ है कि एमपी में कांग्रेस की सरकार (Congress Government) बनती है तो 4 दिसंबर सोमवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मुफ्त में चाय और पानी (Free Tea and Water) की व्यवस्था रहेगी। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, इंदौर के दावा बाजार स्थित जैन टी स्टॉल (Jain Tea Stall) पर दुकान के मालिक दिलीप जैन ने एक पोस्टर लगा रखा है। जिस पर लिखा है अगर 3 तारीख को मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो सुबह 7:00 से दोपहर के 3:00 तक 4 दिसंबर को फ्री में चाय और पानी की व्यवस्था रहेगी। इसमें उनका 10 हजार का लगभग खर्च होगा, जो कि वह स्वेच्छा से करने जा रहे हैं।
मध्य प्रदेश में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। चुनाव के बाद प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो गई है, लेकिन 3 दिसंबर को देखना होगा कि किसकी किस्मत चमकती है और प्रदेश में बीजेपी या कांग्रेस कौन सरकार बनाता है ?
हालांकि चाय दुकान संचालक दिलीप जैन भाजपा सरकार से खासे नाराज नजर आए। उनका कहना है कि मध्य प्रदेश में महंगाई बढ़ रही है। गैस टंकी के दाम डबल हो गए हैं, चाय पत्ती महंगी मिल रही है। पांच रुपए में मिलने वाली चाय 10 रुपए प्रति ग्लास बेचना पड़ रही है।
चाय में मिलाकर पिएं 1 चम्मच देसी घी, मिलेंगे बेशुमार Health Benefits …
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आते ही महंगाई पर लगाम लगने की आशा है। इसीलिए कांग्रेस सरकार मध्य प्रदेश में बनती है तो खुशी से वह इंदौर वासियों को 4 दिसंबर के दिन सुबह 7:00 से दोपहर के 3:00 बजे तक मुफ्त चाय और पानी की व्यवस्था की जाएगी।
चाय नहीं मिली तो नसबंदी का ऑपरेशन छोड़कर चले गए डॉक्टर!
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक