कुमार इंदर, जबलपुर। बॉलीवुड फिल्म कालिया का एक गाना बहुत फेमस हुआ था, जिसके बोल थे ‘तोड़ के पिंजरा एक न एक दिन पंछी को उड़ जाना है’, जी हां यह लाइन चरितार्थ हुई है जबलपुर के सुखसागर वैली में रहने वाले एक शर्मा परिवार के यहां। पिछले 6 साल से उनके घर का सदस्य रही फीमेल तोता अब पिंजरा खोलकर उड़ चुकी है। शर्मा परिवार ने अपने फीमेल तोते की घर से चले जाने का इश्तिहार भी निकलवाया है। जिसमें ढूंढकर लाने या फिर कोई उसका सुराग बताएगा तो उसे उचित इनाम दिया जाएगा।

इस 6 साल की मीनू (तोते) की तलाश यूं ही नहीं की जा रही बल्कि इस मीनू में बहुत सारी खासियत भी है। 6 साल में मीनू ने परिवार के साथ एक गहरा रिश्ता जोड़ लिया था। यही नहीं मीनू परिवार के एक-एक सदस्य का नाम और उनकी एक्टिविटी को पहचानती थी और उस हिसाब से उनके साथ रिएक्ट भी करती थी।

चेहरे के भावों की पहचान करने पटियाला की पंजाबी यूनिवर्सिटी ने की एक प्रभावशाली तकनीक विकसित

मोबाइल में वीडियो देखने में थी माहिर

सबसे खास बात यह है कि मीनू मोबाइल चलाने में भी माहिर थी। मीनू अपने हिसाब से मोबाइल में वीडियो लगाती और उनको चेंज करती जब मोबाइल में वीडियो के दौरान उसमें विज्ञापन आता तो मीनू उसे बखूबी किसी इंसान की तरह उसे स्कीप भी कर देती थी। मीनू की यही सारी खासियत अब शर्मा परिवार को खल रही है। मीनू के चले जाने के बाद शर्मा परिवार काफी दुखी है, परिवार के मुखिया रितेश शर्मा और उनकी पत्नी संगीता शर्मा का कहना है कि मीनू के जाने के बाद अब घर में उनका मन ही नहीं लग रहा।

2 हजार रुपए से ज्‍यादा के ऑनलाइन पेमेंट में लगेंगे 4 घंटे! ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए जारी होंगे नए नियम…

पिंजरा खोल गायब हुई मीनू

परिवार की सदस्य संगीता शर्मा बताती है कि रोज की तरह मीनू घर के आंगन में रखे पिंजरे में खेल रही थी और अचानक उसने 23 तारीख को खुद से पिंजरा खोल लिया और उड़ गई। घरवालों की नजर जब मीनू पर पड़ी तो उन्होंने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह हाथ नहीं आई।

Noise ने ColorFit Pro 5 स्‍मार्टवॉच सीरीज की लॉन्‍च, ढेरों स्‍पोर्ट्स मोड के साथ मिलेगा इमरजेंसी कॉलिंग का सपोर्ट, सिर्फ इतनी है कीमत

अखरोट खाने वाली मीनू की बहुत मजबूत थी याददाश्त

परिवार के मेंबर संगीता बताती है कि मीनू खाने में अखरोट और बादाम पसंद करती थी। उन्होंने बताया कि मीनू कभी भी मिर्ची नहीं खाती थी। उसे रात में दूध और चावल पसंद था। यही वजह है कि अखरोट खाने वाली 6 साल की मीनू न केवल घर के सदस्यों को बल्कि बाहर से आने वाले मेहमानों और लोगों को भी बखूबी जानती थी।

मध्य प्रदेश की खबरों को पढ़ने के लिए लल्लूराम डॉट काॅम की इस लिंक पर क्लिक करें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus