रायपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश की सभी 90 सीटों पर पैनल तैयार कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक इन सीटों में करीब दो दर्जन से ज़्यादा सीटों पर सिंगल नाम रखे हैं. जबकि कुछ सीटों पर दो, तीन और पांच नाम हैं. कांग्रेस ने शुक्रवार की रात और शनिवार का पूरा दिन बैठकर अधिकतम पांच नामों का पैनल तैयार कर लिया है.

पीसीसी ने सभी बड़े नेताओं को लड़ाने का फैसला  किया है. केवल दो नामों ताम्रध्वज साहू और चरणदास महंत का फैसला आलाकमान करेगा. चर्चा है कि सर्वे के आधार पर कुछ बड़े नाम टिकट की दौड़ से बाहर हो सकते हैं.

सबसे दिलचस्प रायपुर की सीटें हैं. रायपुर ग्रामीण से केवल एक नाम सत्यनारायण शर्मा का है. जबकि उत्तर से प्रमोद दुबे के नाम कटने की चर्चा है. चर्चाओं के मुताबिक प्रमोद दुबे का नाम पश्चिम के पैनल में भी शामिल हो सकता है. जबकि सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर दक्षिण से उनका नाम सबसे ऊपर है. उत्तर से बने पैनल में कुलदीप जुनेजा, अजीत कुकरेजा और डॉक्टर राकेश गुप्ता हैं. सूत्रों के मुताबिक इसमें यूथ कांग्रेस के कोटे से दीपक मिश्रा का नाम जुड़ सकता है.

रायपुर पश्चिम से ब्लॉक समन्वयक दीपक दुबे ने केवल विकास उपाध्याय का नाम दिया था लेकिन बड़े नेताओं की अनुशंसा पर कुछ और नाम जोड़े गए हैं. अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक इसमें दो और दावेदारों के नाम जोड़े गए हैं.

लेकिन पीसीसी का पैनल में से ही किसी को टिकट मिलेगी, ऐसा नहीं है. दरअसल, इस पैनल को पीसीसी स्क्रीनिंग कमेटी को सौंपेगी. फिर स्क्रीनिंग कमेटी अपनी सिफारिश के साथ इसे केंद्रीय चुनाव समिति को देगी. जहां से टिकटें फाइनल होंगी.

वैसे कांग्रेस के बाहर चर्चाओं का बाज़ार गर्म है. सुर्खियों में तमाम लोग बड़े नेताओं से चर्चा करके अलग-अलग पैनल तैयार कर रहे हैं. लल्लूराम डॉट कॉम ने उन नामों की सूची बनाई है जिनकी दावेदारी सुर्खियों में है. लल्लूराम डॉट कॉम ये दावा नहीं करता कि ये सभी नाम तैयार किए गए पैनल में है. लेकिन ये नाम लगातार सुर्खियों में है. इनमें से ज़्यादातर नाम पैनल में शामिल हो सकते हैं.

  1. रायपुर ग्रामीण – सत्यनारायण शर्मा
  2. रायपुर पश्चिम – विकास उपाध्याय , प्रमोद दुबे, हरदीप बेनीपाल, सुबोध हरितवाल
  3. रायपुर उत्तर – कुलदीप जुनेजा, अजित कुकरेजा, डॉ. राकेश गुप्ता, दीपक मिश्रा
  4. रायपुर दक्षिण – एजाज ढेबर, प्रमोद दुबे, इंदरचंद धाड़ीवाल
  5. धरसींवा – अनीता शर्मा, शैलेंद्र वर्मा, चंद्रशेखर शुक्ला
  6. खल्लारी – रवि निषाद, महेंद्र चंद्राकर, केशव चंद्राकर, बसंता ठाकुर
  7. महासमुंद – अग्नि चन्द्राकर, अमरजीत चावला, मनोज साहू
  8. जांजगीर-चांपा- मोतीलाल देवांगन, इंजी. रवि पांडेय, दिनेश शर्मा
  9. बसना – देवेन्द्र बहादुर सिंह, उषा पटेल
  10. कुरूद – लेखराम साहू, नीलम चंद्राकर, गुरुमुख सिंह होरा
  11. धमतरी – रामगोपाल अग्रवाल, गुरुमुख सिंह होरा
  12. बालोद – भैयाराम सिन्हा , मीना साहू , तुकाराम साहू
  13. गुंडरदेही – अलोक चद्राकर, द्रोपदी साहू, आकाश शर्मा
  14. दुर्ग ग्रामीण –  प्रतिभा चंद्राकर, बंटी हसमुख
  15. दुर्ग ग्रामीण – अरुण वोरा
  16. साजा – रविन्द्र चौबे
  17. भिलाई – बदरुद्दीन कुरैशी , सिज्जू एंथोनी, इरफान खान
  18. वैशाली नगर – देवेन्द्र यादव, बृजमोहन सिंह, संदीप निरंकारी
  19. बेमेतरा – कविता साहू , प्रवीण वर्मा, आशीष छाबड़ा
  20. नवागढ़ – तरुण घृतलहरे, देवदास चतुर्वेदी
  21. डोंडी लोहरा – अनिला भेड़िया, डोमेन्द्र भेड़िया, देवलाल ठाकुर
  22. खैरागढ़ – गिरिवर जंघेल , भुवनेश्वर वर्मा
  23. पंडरिया – योगीराज अर्जुन तिवारी, महेश चंद्रवंशी,
  24. कवर्धा – मोहम्मद अकबर
  25. डोंगरगांव – दलेश्वर पाटिया, हर्षित , क्रांति बंजारे
  26. डोंगरगढ़ – धनेश पाटिला, हर्षिता केसरी, कांति बंजारे
  27. राजनांदगांव – निखिल, जीतेन्द्र , सुरेन्द्र वैष्णव
  28. कांकेर – शंकर ध्रुर्वा, शिशुपाल सोरी, नरेश ठाकुर
  29. केसकाल – संतकुमार नेताम, फूलोदेवी नेताम
  30. भानुप्रतापपुर – मनोज मंडावी, विरेश ठाकुर
  31. अंतागढ़ – सुभद्रा सलाम, रुप सिंह ठाकुर, कांतिनाथ
  32. नारायणपुर –रज्जू नेताम, चंदन कश्यप
  33. बीजापुर – विक्रम मंडावी , नीना रावतिया
  34. जगदलपुर- रेखचंद जैन, टी रवि, मलकित सिंह गेंदू
  35. नगरी – अंबिका मरकाम, माधव सिंह ध्रुव
  36. कोंटा- कवासी लकमा
  37. दंतेवाड़ा – देवती कर्मा
  38. चित्रकोट- दीपक बैज, राजमन बैंजामिन, रुखमणि कर्मा
  39. बस्तर- लखेश्वर बघेल, सूरज कश्यप
  40. कोंडागांव- मोहन मरकाम
  41. कोटा – शैलेश पाण्डेय , विभोर सिंह, उत्तम वासुदेव, अरूण
  42. मस्तुरी- दिलीप , गौरीशंकर जोहर.