रायपुर. जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी ने बड़ा खेल खेला है. अजीत जोगी ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीएसपी के गठबंधन की ख़बरों के बीच अनुसूचित जाति के वोटबैंक में सेंधमारी करने के लिए बड़ा सियासी चाल चली है. अजीत जोगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बहुजन समाज के संस्थापक कांशीराम को भारत रत्न देने की मांग की है.
अजीत जोगी ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को लिखे पत्र में कहा है कि देश के बहुजन समाज के महानायक, कांशीरामजी जो देश के सबसे बड़े सम्मान और पुरस्कार भारत रत्न से अलंकृत किया जाना चाहिये. वहीं उनकी कर्मभूमि जांजगीर जिला का नाम को कांशीराम जी के नाम पर किया जाये. जोगी ने कहा है कि समाज के दबे, कुचले, पिछड़े , शोषितों के नेता, बहुजन नायक कांशीराम एक व्यक्ति नही बल्कि एक विचारधारा थे. जोगी ने लिखा है कि कांशीराम की विचारधारा दलगत राजनीति से नही बल्कि देश नीति से जुड़ी है.
अजीत जोगी ने जांजगीर जिले का नाम कांशीराम के नाम पर रखने की मांग की है. ये अजीत जोगी की बड़ी सियासी चाल है. उन्होंने न सिर्फ राज्य में अनुसूचित जाति के वोटबैंक पर अपनी पकड़ मज़बूत करने की कोशिश की है बल्कि बीजेपी को महागठंधन को रोकने का फॉर्मूला दे दिया है. अगर बीजेपी कांशीराम को भारत रत्न दे देती है तो राज्य में न केवल कांग्रेस-बीएसपी गठबंधन को न होने देने की संभावना बढ़ जाएगी. बल्कि अनुसूचित जाति के वोटबैंक को बीएसपी से अपनी ओर खींचने में कामयाब हो सकते हैं.