रायपुर. लगातार लोगों द्वारा जनता कांग्रेस छोड़ने के मसले पर अजीत जोगी ने दावा किया है कि जितने लोग उनकी पार्टी छोड़ते हैं उससे हज़ार गुणा लोग पार्टी में जुड़ रहे हैं. दरअसल, उन्होंने ये बात उस वक्त कही जब रायपुर में नगेशिया समाज के लोग उनकी पार्टी में शामिल हुए. गौरतलब है कि पिछले दिनों लगातार जनता कांग्रेस से कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं.

इस मौके को अजीत जोगी ने ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा कि करीब 1 लाख नगेशिया समाज के लोगों ने समाज की बैठक कर उनकी पार्टी जनता कांग्रेस को समर्थन करने का फैसला किया है. इस मौके पर समाज के नेता रामजीवन नागेश और उनके साथियों को गुलाबी गमछा पहनाकर स्वागत किया गया. समाज के रामजीवन नागेश ने विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. उन्होने टिकट के लिए अजीत जोगी से वहीं आशीर्वाद मांग लिया.

अजीत जोगी ने इस मौके पर कांशीराम को भारतरत्न देने की मांग दोहराई. उन्होंने कहा कि कांशीराम से उनका पुराना संबंध रहा है. जब वे वामसेफ के लिए काम कर रहे थे. जोगी से कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बारे में चिट्ठी लिखी है. जोगी ने जांजगीर जिले का नाम भी बदलकर कांशीराम के नाम पर रखने की मांग की है. इस पर जब पत्रकारों ने कहा कि जांजगीर जिले का नाम कलचुरी राजवंश के महाराजा जाँजवाल्य देव के नाम पर है तो क्या उसका नाम बदल देना चाहिए. इस पर जोगी ने कहा कि इसका समाधान उनकी पार्टी सत्ता में आने पर करेगी करेगी. उनकी पार्टी जांजगीर जिले के दो हिस्से कराकर एक का नाम कांशीराम पर रखेगी.