भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर एक बार फिर सत्ता हासिल की है. बीजेपी ने 163 सीट, कांग्रेस ने 66 और एक सीट पर भारत आदिवासी पार्टी ने अपना परचम लहराया है. हालांकि इस चुनाव में प्रदेश की कुछ सीटें ऐसी भी थीं, जो काफी सुर्खियों में रहीं…जहां चुनाव के बाद अब ऐसे प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो चुकी है.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं दमोह विधानसभा सीट की. जहां आम आदमी पार्टी के टिकट पर टीवी एक्ट्रेस चाहत पाण्डेय चुनावी मैदान में थीं. हालांकि इस सीट पर कांग्रेस मुख्य मुकाबला कांग्रेस के MLA अजय टंडन और BJP के जयंत मलैया के बीच थी, लेकिन इन दोनों के बीच आप की प्रत्याशी चाहत पाण्डे की थी. एक्ट्रेस चाहत पाण्डे डांस वीडियो वायरल होने के बाद चर्चाओं में आई थीं.
इस विधानसभा चुनाव में दमोह सीट से 12 लाख इंस्टाग्राम फॉलोवर वाली आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी चाहत पाण्डेय को वोटरों ने केवल 2292 वोट दिए. उनकी जमानत जब्त हो गई है. पांडेय ने इसी साल जून माह में आम आदमी पार्टी ज्वॉइन की थी. एक्ट्रेस चाहत पाण्डेय ने कई टीवी धारावाहिकों में काम किया है. उन्होंने 17 साल की उम्र में टीवी शो पवित्र बंधन से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद जहां एक तरफ सभी को चुनाव परिणाम का इंतजार था और सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे थे. वहीं दूसरी तरफ आप प्रत्याशी चाहत पाण्डे को हार-जीत को कोई फ्रिक नहीं थी, क्योंकि चाहत पाण्डेय का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था. जिसमें चाहत पांडेय जबरदस्त डांस करती दिख रही थीं. वीडियो में सारा अली खान की फिल्म सिंबा के गाने ‘लड़की आंख मारे’ के गाने पर डांस कर रही थीं. हालांकि अभी भी यह वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद है.
बता दें कि चाहत पाण्डेय दमोह जिले की रहने वाली हैं. वह टीवी एक्ट्रेस के रूप में काम कर चुकी हैं. पढ़ाई खत्म करने के बाद चाहत पांडेय ने इंदौर से एक्टिंग की पढ़ाई की. चाहत पाण्डे तेनालीरामन, राधा कृष्णन, सावधान इंडिया, नागिन-2, दुर्गा-माता की छाया, अलादीन और क्राइम पेट्रोल सहित कई सीरियल में नजर आ चुकी हैं. फिलहाल वो टीवी शो ‘ नथ जेवर या जंजीर’ में महुआ का किरदार निभा रही हैं.
गौरतलब है कि दमोह से बीजेपी के जयंत मलैया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अजय कुमार टंडन को 51628 मतों के अंतर से पराजित किया. बीजेपी प्रत्याशी को 111449 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी ने 59821 वोट प्राप्त किए. दमोह जिले में कुल 4 विधानसभा सीटें हैं. इसमें पथरिया, दमोह, जबेरा और हट्टा विधानसभा सीट शामिल है. इसमें बीजेपी को सभी चारों सीटों पर जीत मिली हैं, वहीं कांग्रेस जिले में खाता खोलने में भी सफल नहीं हुई.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक