रायपुर. विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक लग्ज़री गाड़ियों में नहीं बल्कि बैलगाड़ी से विधानसभा पहुंचेगे. विधायक दल की मंगलवार को बैठक हुई. बैठक में पेट्रोल और डीज़ल की मूल्यवृद्धि के खिलाफ और किसानों के मुद्दों को उठाने के लिए से इस अनोखे प्रदर्शन का फैसला हुआ. विधायक दल ने ये भी तय किया है कि मूल्य वृद्धि को लेकर पार्टी स्थगन प्रस्ताव पेश करेगी.
विधानसभा में करीब 45 मिनट चली बैठक में विधानसभा के बुधवार के सत्र को लेकर रणनीति बनी. कांग्रेस विधानसभा में डेंगू, किसानों को पांच साल का बोनस जैसे मुद्दों पर भी सरकार को घेरेगी. पिछले पांच साल में ये पहला मौका होगा जब कांग्रेस पार्टी बैलगाड़ी से विधानसभा पहुंचकर अनोखा प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस के सभी विधायक सुबह 9 बजे राजीव भवन पहुंचेगे. वहां से बैलगाड़ी में सवार होकर विधानसभा जाएंगे. कांग्रेस के नेता करीब 4 किलोमीटर की दूरी बैलगाड़ी से तय करेंगे.
एक दिन पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल और पूर्व महापौर किरणमयी नायक घोड़े पर बैठकर बंद कराने निकले थे.
केंद्र में जब यूपीए सरकार की सरकार थी. तब बढ़ती महंगाई को लेकर मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह और उनके मंत्रियों ने इसी तरह का प्रदर्शन किया था. ये सभी लोग साइकिल से विधानसभा पहुंचे थे. अपनी साईकिलों के सामने सबने मंहगाई को लेकर तख्तियां लगवा रखी थीं.
हालांकि, बीजेपी के शीर्ष पुरुष अटल बिहारी वाजपेयी भी महंगाई के खिलाफ बैलगाड़ी से संसद पहुंच चुके हैं. तब केंद्र में शासन इंदिरा गांधी का था. अटल बिहारी वाजपेयी एक बार और बैलगाड़ी से संसद तात्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कंप्यूटर लाने के फैसले के खिलाफ पहुंचे थे.