Spotify Layoff 2023: म्यूजिक स्ट्रीमिंग दिग्गज स्पॉटिफाई एक बार फिर 1,500 कर्मचारियों की छुट्टी करने जा रही है.कंपनी ने सोमवार को बताया कि अपनी लागत कम करने के लिए अपने कार्यबल में से 17 प्रतिशत (लगभग 1,500) कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाएगी.

इस साल तीसरी बार है, जब कंपनी छंटनी कर रही है. जनवरी में इसने 600 और जून में 200 कर्मचारियों को निकाला था.कर्मचारियों को भेजे पत्र में स्पॉटिफाई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) डेनियल एक ने कहा कि 2020 और 2021 में कंपनी ने ज्यादा भर्तियां कर लीं.

अब ज्यादा संसाधनों के कारण लागत बढ़ गई है. बता दें कि कंपनी ने 2030 तक 100 करोड़ यूजर्स जोड़ने के लिए महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है. इसके लिए उसने अरबों रुपये का निवेश किया है और पॉडकास्ट बिजनेस के लिए कई हस्तियों से हाथ मिलाया है.

इस साल हो चुकी है 2.5 लाख कर्मचारियों की छंटनी

छंटनी पर नजर रखने वाली वेबसाइट लेऑफ्स के अनुसार, इस साल देश और दुनिया की 1,141 कंपनियों ने 2,53,629 कर्मचारियों की छंटनी की है. इनमें ताजा नाम फिल्मिक, लोको, जेप्ज, मोजो, वॉक्स मीडिया और बाइटडांस आदि के हैं.इस साल के शुरुआती महीने जनवरी में सबसे ज्यादा छंटनी देखी गई, जब करीब 276 कंपनियों ने लगभग 90,000 कर्मचारियों को पिंक स्लिप थमाई थी.अकेले भारत की बात करें तो टेक सेक्टर में 45,000 से अधिक लोगों की नौकरियां गई हैं.