शिखिल ब्यौहार, भोपाल। झारखंड में कांग्रेस राज्यसभा सांसद के घर 200 करोड़ कैश मिलने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि अब पाई-पाई का हिसाब होगा। कांग्रेस को जनता से लूटा धन लौटाना होगा।

5 साल की माही की मौत के बाद प्रशासन सख्त: खुले बोर पाए जाने पर होगी कानूनी कार्रवाई, सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा- “कांग्रेस के नेताओं ने वर्षों तक नोटों के ढेर तले जनता की उम्मीदों और हक को दबाए रखा। उनके आंखों के सपनों को बेचा। अब पाई-पाई का हिसाब होगा, जनता से लूटा धन लौटाना होगा, यह मोदी जी की गारंटी है।”

बता दें कि झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू और उनके करीबियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी में 200 करोड़ रुपए कैश बरामद किए गए हैं। छापेमारी में 9 अलमारियां नोटों से भरी पाई गईं और नोटों को गिनने के लिए मशीनें मंगवानी पड़ी। इतनी बड़ी संख्या में कैश मिलने के बाद आयकर विभाग की टीम ने मशीनों से नोटों को गिनकर बैग में रखा, लेकिन जब बैग कम पड़ गए तो बोरियों में नोट भरे गए और उसके बाद एक ट्रक में डालकर इन्हें बैंक ले जाया गया। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus