भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सूबे की 230 विधानसभा सीटों में से 163 सीटें हासिल की. प्रदेश में सीएम फेस को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. इसी बीच कयास लगाया जा रहा है कि आज सोमवार को मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान हो सकता है. जिसको लेकर भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, के लक्ष्मण और आशा लाकड़ा आज एमपी पहुंच रहे हैं. जहां बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद स्थिति साफ हो जाएगी.
दिल्ली से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भोपाल के रवाना हो चुके हैं. इधर, नए मुख्यमंत्री के चयन पर राज्य के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक के लक्ष्मण ने कहा, “आज शाम विधायक दल की बैठक होगी. मनोहर लाल खट्टर की 3 सदस्यीय कमेटी विधायकों से चर्चा करेगी. बाद में आलाकमान उस पर निर्णय लेंगे.”
बीजेपी ने मध्य प्रदेश के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है. पार्टी ने सीएम के सिलेक्शन के लिए तीन नाम तय किए हैं. बीजेपी मध्य प्रदेश के लिए के लक्ष्मण, आशा लकड़ा और मनोहर लाल खट्टर को पर्यवेक्षक बनाकर भेज रही है.
गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं नरसिंहपुर से नवनिर्वाचित विधायक प्रहलाद पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं दिमनी से नवनिर्वाचित विधायक नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक