रायपुर. कांग्रेस के कार्यकारिणी का विस्तार हुआ है. उपाध्यक्षों की संख्या 7 से बढ़ाकर 11 हुई है. जबकि महासचिवों की संख्या 11 से बढ़ाकर 22 कर दी गई है. इसी तरह सचिवों की संख्या 56 से बढ़ाकर 134 कर दी गई. पीसीसी ने 32 संयुक्त महासचिव और 46 संयुक्त सचिव का पद भी सृजित कर दिया है.

उपाध्यक्षों में चार नए नाम पुष्पा देवी सिंह, बैजनाथ चंद्राकर, लखेश्वर बघेल, सुभाष शर्मा और अजय अग्रवाल हैं. जबकि बालकृष्ण पाठक जिलाध्यक्ष बनने के बाद इस पद से हट गए. पार्टी के सात नए महासचिव आनंद कुकरेजा, महेंद्र छाबड़ा, सूर्यमणि मिश्रा, कुमारी शशिकांत राठौर, अरुण भद्रा, कल्पना पटेल, शफी अहमद, दीपक दुबे, वाणी राव, सिजू एंथोनी और उत्तम वासुदेव नए नाम बताए जा रहे हैं.

संयुक्त महासचिव के पद पर ज़्यादातर उन लोगों की नियुक्ति की गई है. जिनसे कोई प्रभार लिया गया है. जोगी कांग्रेस से कांग्रेस में आए विनोद तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष विकास उपाध्याय, नरेश ठाकुर, राजेंद्र शुक्ला जैसे लोगों को इस पद पर एडस्ट किया गया है.