रायपुर. डॉ. भीमराव आंबेडकर के पौत्र प्रकाश अंबेडकर रायपुर पहुचे और करीब 1 घंटे तक जेसीसी सुप्रीमो अजीत जोगी से मुलाकात की. इस मुलाकात पर उन्होंने कहा कि जोगी से कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई है.
मीडिया से बात करते हुए प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि देश सिविल वार की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने आशंका जताई कि दशहरे के बाद आरक्षण समर्थक और विरोधियों के बीच दूरी बढ़ाने की कोशिशें तेज़ हो जाएगीं. उन्होंने कहा कि ये सरकार दंगा कराकर सरकार बनाना चाहती है. इसे लेकर वे अलग-अलग राज्यों में छोटे राजनीतिक दलों से मुलाकात कर रहे हैं.
महाराष्ट्र में ओबेसी की पार्टी से उन्होंने चुनाव लड़ने का गठबंधन किया है. उन्होंने कांग्रेस से गठबंधन पर कहा कि कांग्रेस के साथ प्रत्याशी के नाम वापिस लेने तक गठबंधन की संभावनाएं हैं. उन्होंने तीन दिन पहले कांग्रेस को गठबंधन के लिए ऑफर दिया था. लेकिन कांग्रेस की ओर से कोई जवाब नही आया. उन्होंने कहा कि 2019 का चुनाव क्षेत्रीय दलों का बीजेपी से चुनाव है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को 2024 की तैयारी करनी चाहिए.