रायपुर- विधानसभा चुनाव के लिये लाये गये ईवीएम के रखरखाव में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक सरगुजा और कोरिया इलाके में दूरदराज के इलाकों में लोगों के बीच ईवीएम का प्रदर्शन करने के बाद कुछ अधिकारी ईवीएम को अपने घर ले गये और सो गये.इस बात की जानकारी जब मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू को हुई,तो उन्होनें इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित अफसरों को निर्देश दिये कि ईवीएम को तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करायें. सुब्रत साहू के निर्देश पर हड़बडाये अधिकारियों ने आधी रात को जिला निर्वाचन कार्यालय का ताला खुलवाकर ईवीएम जमा कराया.हालांकि एक-दो अफसर ऐसे थे,जिनका घर जिला निर्वाचन कार्यालय से काफी दूर था,तो ऐसे अफसरों ने दूसरे दिन सुबह जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कराया.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में इस बात की पुष्टि की है कि करीब 8-9 दिन पहले यह घटना हुई थी. उन्होनें कहा कि जैसे ही यह बात मेरे संज्ञान में आई,मैंने तुरंत ईवीएम जमा कराने कहा और कहा कि इस तरह की लापरवाही दोबारा पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.उन्होनें बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर जगह-जगह ईवीएम का प्रदर्शन और इसके उपयोग करने को लेकर कैंप आयोजित किये जा रहें हैं.इसी के तहत जिला निर्वाचन अधिकारियों ने ईवीएम का प्रदर्शन कराने के लिये अधिकारियों की टीम तैनात की थी.इनमें से कुछ अधिकारी ऐसे थे,जिनका घर पास में था और रात हो जाने की वजह से इन लोगों ने सोचा कि सुबह ऑफिस जाकर ईवीएम जमा करा देंगे.सुूब्रत साहू ने कहा कि जैसे ही इस बात की जानकारी मुझे हुई,मैंने रात में ही ईवीएम जमा कराने के निर्देश दिये और एक-दो को छोड़ सभी ने ईवीएम देर रात को ही जमा करा दिया.एक-दो अधिकारियों ने दूसरे दिन सुबह ईवीएम जमा कराया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में तैनात सभी अधिकारियों को चेतावनी दी गई है कि ईवीएम के रखरखाव में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.