दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केसों और नए स्वरूप JN.1 की दस्तक के बाद दिल्ली सरकार ने कहा है कि राजधानी में जांच बढ़ा दी गई है. सभी पॉजिटिव सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग का भी आदेश दिया गया है ताकि पता लगाया जा सके कि क्या नया वैरिएंट फैल रहा है. अरविंद केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीमार लोगों को भीड़ से बचने की सलाह दी है.
भारद्वाज ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली में इस वक्त 4 करोना मरीज अस्पताल में हैं. उन्होंने कहा कि बुधवार को 636 सैंपल की जांच की गई. जो भी सैंपल कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं उनके जीनोम सीक्वेंसिंग का आदेश दिया गया है. दिल्ली में ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट JN.1 का पहला केस मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘हमने टेस्ट की संख्या बढ़ा दी है. कल निजी और सरकारी अस्पतालों में 636 सैंप की जांच की गई. कल 3 सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट आई जिसमें से दो पुराने ओमिक्रॉन वैरिएंट के थे और एक JN.1 पाया गया.’
स्वास्थ्य मंत्री ने बढ़ते कोरोना को लेकर चिंता के बीच राहत की बात यह बताई कि नया वैरिएंट अधिक खतरनाक नहीं है. उन्होंने कहा कि इससे लोग गंभीर बीमार नहीं हो रहे हैं. भारद्वाज ने कहा कि JN.1 वैरिएंट से पीड़ित मरीज को पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. वह अब स्वस्थ हैं. उन्होंने कहा, ‘हम कह सकते हैं कि दिल्ली में अभी JN.1 का कोई मरीज नहीं है.’
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 529 नए मामले सामने आए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,093 दर्ज की गई. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई है. ठंड और कोरोना वायरस के नए सब वैरिएंट के कारण हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में तेजी आई है.