स्पोर्ट्स डेस्क– एशिया कप 2018 का चैंपियन कौन आज इसका फैसला हो जाएगा, क्योंकि आज एशिया कप का फाइनल घमासान होना है। मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। मैच दुबई में भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से शुरू होगा।
मौजूदा टूर्नामेंट में भारत
मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय टीम का अबतक शानदार खेल देखने को मिला है, अफगानिस्तान के खिलाफ जरूर भारतीय टीम मैच जीत नहीं सका, मुकाबला टाई रहा, लेकिन इसके अलावा अपने सभी मुकाबले टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में जीते, मौजूदा एशिया कप में भारत पहले हांगकांग और पाकिस्तान को हराया, फिर सुपर फोर मुकाबले में बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराया।
मौजूदा टूर्नामेंट में बांग्लादेश
मौजूदा टूर्नामेंट में बांग्लादेश की टीम ने अपने शुरुआती मैच में श्रीलंका को हराया, और फिर दूसरे मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी। बात सुपर फोर मुकाबलों की करें, तो यहां बांग्लादेश को भारत से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन पाकिस्तान और अफगानिस्तान को बांग्लादेश हराने में कामयाब रहा, और यही वजह रही की फाइनल में सीट पक्की करने में भी सफल रहा।
एशिया कप का इतिहास
बात एशिया कप के इतिहास कि करें तो भारतीय टीम अगर आज होने वाले फाइनल मुकाबले को जीत लेती है तो वो 7वीं बार एशिया कप के खिताब की चैंपियन बन जाएगी। भारतीय टीम ने साल 2016 के एशिया कप के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को ही फाइनल में हराकर खिताब जीता था। और अब एक बार फिर से फाइनल घमासान भारत और बांग्लादेश के बीच ही खेला जा रहा है।
बांग्लादेश तीसरी बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचा है। इससे पहले बांग्लादेश साल 2012 और 2016 में भी फाइनल में अपनी जगह बना चुका है, जहां उसे उपविजेता बनना पड़ा था।
भारतीय टीम साल 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, और 2016 में इससे पहले खिताब जीत चुकी है। अब देखना ये है कि भारतीय टीम सातवीं बार एशिया कप का खिताब जीत पाती है या नहीं।