मनीषा त्रिपाठी, भोपाल. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की अयोध्या में जोर शोर से तैयारियां चल रहीं हैं. अयोध्या नगरी सजकर तैयार हो चुकी है. 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है. इसको लेकर मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में खासा उत्साह है. इसी बीच बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि भोपाल में श्री राम मंदिर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है. जहां लोग सेल्फी ले सकते हैं.
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि 500 साल बाद अयोध्या में राम पधार रहे हैं, पूरा देश उत्साहित है. अयोध्या में बने राम मंदिर की कृति हमने भोपाल में स्थापित की है. निवेदन है कि वह इस राम मंदिर की कृति के साथ तस्वीर लें. साथ ही 22 जनवरी को सभी अपने घर में राम ज्योति जलाएं. मदरसों में राम उत्सव मनाए जाने पर उन्होंने कहा कि हमारे लिए राम रहीम एक हैं. भाग जगाने हो तो राम नाम जपो.
विधानसभा अध्यक्ष ने ली राम मंदिर पर सेल्फी
वहीं अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में श्री राम मंदिर का सेल्फ़ी पॉइंट बनाई गई है. BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने बंगले के बाहर अयोध्या के श्रीराम मंदिर का सेल्फी पॉइंट बनवाया है. विधान सभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन किया. श्री राम मंदिर सेल्फी पॉइंट पर तोमर ने अपने मोबाइल से सेल्फ़ी ली.
22 जनवरी ऐतिहासिक दिन
श्री राम मंदिर का सेल्फी पॉइंट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि देश के लोगों के जीवन का ऐतिहासिक वर्ष, सौभाग्य हैं अयोध्या के राम मंदिर में रामलला विराजमान हो रहे. नई पीढ़ी इसकी साक्षी बनेगी है. यह दिन अनेक संघर्षों के बाद देश को देखने को मिला है. 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक दिन है. विधायक रामेश्वर शर्मा ने श्री राम मंदिर का प्रारूप बनाया है, यहाँ लोग आएंगे और दर्शन करेंगे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक