रायपुर. भाजपा की चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक शुरू हो चुकी है. हालाँकि ये बैठक आज सवा दो घंटे देरी से शुरू हुई. भाजपा चुनाव घोषणा पत्र समिति के संयोजक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आज समिति की पहली बैठक है.

बैठक के पहले ही 1 हजार से ज्यादा सुझाव आ चुके हैं. मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आगे कहा कि सभी सुझाव पर विचार किया जाएगा..बीजेपी के अटल विजन पत्र को आधार बनाया बनाया जाएगा. सरकार के 15 साल के विकास को घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा.

घोषणा पत्र जारी होने के पहले हर जिले में टीम जाएगी. लोगों के सुझाव से ही घोषणा पत्र बनाई जाएगी. इस बार किये हुए कार्यों के विस्तार को पत्र में शामिल किया जाएगा. मेनिफेस्टो में शिक्षा और स्वास्थ्य को प्रमुखता से रखा जाएगा.