रायपुर. बीएड की सीटों के आबंटन में धांधली का आरोप लगाते हुए छात्र शंकर नगर के बीटीआई मैदान स्थित स्कूल में जमकर हंगामा मचा रहे है. छात्रों का आरोप है कि शनिवार शाम 5 बजे तक काउंसिलिंग का समय निर्धारित था, लेकिन वहां काउंसिलिंग लेने पहुंचे शिक्षकों ने धांधली करते हुए रात दो बजे तक सीटों का आबंटन कर दिया है. जिसमें ज्यादा रैंक वाले छात्रों को बीएड की सीटें अलॉट कर दी गई है और जो छात्रों का टॉप रैंक में हैं उन्हें ये कह दिया जा रहा है कि सीटें फूल हो गई है. जिसके बाद छात्र वहां जमकर नारेबाजी कर रहे है. छात्रों का अारोप है कि काउंसिलिंग लेने वाले टीचर्स ये कह रहे है कि सीटों का अाबंटन पहले अाओ- पहले पाओ की रणनीति के तहत किया गया है. छात्रों का दावा है कि विभाग की वेबसाइट में एेसे किसी भी नियम की जानकारी उन्हें पहले नहीं दी गई है.
बता दे कि द्विवर्षीय बीएड और डीएड कोर्स में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू हुई थी. परीक्षार्थियों की काउंसिलिंग ऑनलाइन आवेदन किया था. राज्य शैक्षिक अनुंसधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी किया था जिसमें बीएड के लिए 133 कॉलेजों की 13 हजार 900 सीटों के लिए काउंसिलिंग होने की बात कही गई थी. वहीं, डीएड के लिए 64 कॉलेजों की 4 हजार 420 सीटों के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया हुई. इस वर्ष बीएड के लिए 20 हजार 408 और डीएड के लिए 31 हजार 837 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है. पिछले साल राज्य में बीएड की कुल 13 हजार 900 सीटों के विरुद्ध 10 हजार 110 सीटों पर ही दाखिला हो पाया था. इसमें 3790 सीटें खाली रह गई थीं. इसी तरह डीएड की 3920 सीटों में से 3893 पर दाखिला और 27 सीटें खाली रह गई थीं. बीएड के लिए प्रथम चरण की ऑनलाइन काउंसिलिंग 18 से 22 जुलाई व डीएड के लिए 20 से 25 जुलाई तक द्वितीय चरण में बीएड की ऑनलाइन काउंसिलिंग 6 से 8 अगस्त व डीएड की 7 से 10 अगस्त तृतीय चरण में बीएड ऑनलाइन काउंसिलिंग 22 से 29 अगस्त तथा डीएड के लिए 24 से 27 अगस्त तक होनी थी.