दिल्ली. सड़क पर चलने वाली कारें तो बहुत देखी औऱ सुनी होंगी. आजकल सड़क पर चलना थोड़ा रिस्की हो गया है. तो, आपके पास एक आप्शन है आसमान में उड़कर अपने आफिस या दूसरी डेस्टीनेशन सकते हैं.

दुनिया की पहली उड़ने वाली कार अगले साल बाजार में आ जाएगी. टेराफ्यूजिया नाम की कंपनी इसे 2019 में बाजार में लांच कर देगी. कंपनी ने कार की प्री बुकिंग के लिए अगले महीने से शुरुआत कर दी है.

खास बात ये है कि ये कार सड़क औऱ आसमान दोनों में चलेगी. टू-सीटर इस कार की खासियत है कि उड़ते समय इसमें विंग्स खुल जाते हैं औऱ सड़क पर चलते समय ये अपने आप सिमट जाते हैं. इससे भी जरूरी ये कि ये कार किसी भी मोड में सिर्फ कुछ मिनट्स में आ जाती है.

कार की खासियतों के बारे में बात कर लें तो इसकी टाप स्पीड 160 किलोमीटर की होगी जबकि इसे एक बार में करीब 650 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. आटोमोटिव गैस से चलने वाली इस कार की खासियत ये है कि इसे बेहद आसानी से कहीं भी पार्क किया जा सकता है. बात अगर इस कार की कीमत की करें तो कुछ ज्याद नहीं सिर्फ 2.25 करोड़ रुपये. तो, अगर कीमत सुनकर आपके होश नहीं उड़े हैं तो आप भी अगले महीने से ये कार बुक करा सकते हैं.