नितिन नामदेव, रायपुर। 26 जनवरी को राजधानी रायपुर के कालीबाड़ी स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में होने वाले गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर है. इस कड़ी में गृहमंत्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, वन मंत्री केदार कश्यप के साथ भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारी में जुटे बच्चों से मुलाकात की. इसे भी पढ़ें : खतरे में कुर्सी : नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आज, कई कांग्रेसी पार्षद का मिल सकता है भाजपा को साथ

भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने इस दौरान लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत करते हुए कहा कि ऐसी सर्दी के मौसम में रिमझिम-रिमझिम बारिश हो रही है, लेकिन आज की तारीख में उत्साह के साथ उमंग के साथ बच्चे तैयारी कर रहे हैं. यह निश्चित रूप से देश का नाम रोशन करेंगे.

गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि आज बालिका दिवस है. इस अवसर पर ओम माथुर ने कहा कि बच्चों से भेंट करना है, इसलिए हम सब उनके साथ आए हैं. आज सबके साथ मिलना बहुत अच्छा हुआ. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि आज गर्ल चाइल्ड डे है. इस अवसर पर इस तरह से बच्चों से मुलाकात करने का अवसर बना है. रिपब्लिक डे की तैयारी बहुत जोरों से चल रही है. बहुत सुखद है.

इसे भी पढ़ें : CG NEWS : एक्शन में एसडीएम, लापरवाही बरतने पर दो राइस मिलर्स पर भड़के, थमाया कारण बताओ नोटिस

वहीं वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ के इन बच्चों में भगवान समाए हुए हैं. निश्चित रूप से आने वाले समय में छत्तीसगढ़ का भविष्य तय करेंगे. और उनकी खुशी में हम लोग शामिल होने आए हैं. मैं इनको उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.