Republic Day 2024 Celebration मध्य प्रदेश में 75वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा. 26 जनवरी को राज्यपाल मंगूभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में सुबह 9 बजे प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. हालांकि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भोपाल के कार्यक्रम में नहीं शामिल होंगे. ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने लिस्ट और आदेश जारी कर दिया कि कौन, कहां झंडावंदन करेगा.
गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024 पर इस बार उज्जैन के स्थानीय निवासी और विधायक से मुख्यमंत्री बने डॉ मोहन यादव बाबा महाकाल की नगरी के दशहरा मैदान में झंडावंदन करेंगे. 1950 से लेकर अब तक बीते 74 सालों में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर किसी भी मुख्यमंत्री ने उज्जैन में झंडा नहीं फहराया है. लेकिन इस बार, 75वें साल में ऐसा होने जा रहा है.
बीजेपी का ‘गांव चलो अभियान’: बड़े नेता गांव में बिताएंगे एक रात, जानिए क्या है प्लानिंग
उज्जैन में सीएम के झंडावंदन को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं. इस बार उज्जैन में आजादी के बाद पहली बार कोई मुख्यमंत्री ध्वजारोहण करेंगे. जिसको लेकर पुलिस विभाग ने भी विशेष तैयारी की है. इस बार 32वीं बटालियन का 13 सदस्यों का बैंड विशेष रूप से मुख्यमंत्री के परेड सलामी के कार्यक्रम में उपस्थित रहेगा और राष्ट्रीय धुन भी बजाएगा.
सुसाइड कर लूंगा…! युवक ने PM-CM को किया ट्वीट, जानिए क्या है मामला
भोपाल में राज्यपाल करेंगे ध्वजारोहण
बता दें कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल भोपाल में ध्वजारोहण करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री उज्जैन में विधानसभा अध्यक्ष मुरैना में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला रीवा में वहीं दूसरे डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा मंदसौर में ध्वजारोहण करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना, कैलाश विजयवर्गीय इंदौर और मंत्री प्रह्लाद पटेल नरसिंहपुर में झंडावंदन करेंगे. जबकि 22 जिलों में कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे.
MP के सीएम ने पढ़ाई के साथ चलाया होटल: कड़ी मेहनत के बाद बने छात्र संघ के अध्यक्ष, जानें मोहन यादव का मख्यमंत्री बनने तक का सफर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक