इमरान खान, खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा में ओंकारेश्वर थाना पुलिस, एसडीएम व खनिज विभाग की टीम ने अवैध उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने यहां नर्मदा नदी में अवैध रूप से रेत निकाल रहे रेत माफिया पर शिकंजा कसा है.

पुलिस ने ग्राम बिल्लौला बुजुर्ग के नर्मदा तट से एक नाव तथा रेत निकालने में उपयोग किए जाने वाले इंजन को जब्त किया है, साथ ही पुलिस ने नाव को नष्ट कर दिया है. आरोपियों को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

MP BIG BREAKING: भर-भराकर गिरा जर्जर भवन, कई लोग मलबे में दबे, स्कूल जाने के लिए खड़ी नातिन और दादी की मौत

ओंकारेश्वर में लंबे समय से नर्मदा नदी में रेत का अवैध उत्खनन की शिकायत जिला प्रशासन को मिल रही थी, रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने नाव में बाकायदा इंजन लगाकर रेत उत्खनन करना शुरू कर दिया था.

सीएम के आने से पहले बवाल: TI और RI में जमकर हुई बहस, VIDEO वायरल

इस पर सूचना मिलते ही ओंकारेश्वर थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची. इस दौरान उत्खनन में उपयोग किए जाने वाले उपकरणों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H