Rajasthan News: जोधपुर. फुलेरा-डेगाना जंक्शन रेलखंड के नावां सिटी से कुचामन सिटी रेलवे स्टेशन के बीच रेल लाइन दोहरीकरण कार्य के चलते फरवरी माह में जोधपुर से चलने वाली कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा. यात्री सुविधा देखते हुए रेल प्रशासन ने इस अवधि में ट्रेनें रद्द नहीं करने का निर्णय किया है.
जोधपुर रेल मंडल डीआरएम पंकज कुमार सिंह के मुताबिक रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना के अंतिम चरण में नावां सिटी-कुचामन सिटी रेलवे स्टेशनों के बीच 24 किलोमीटर रेल मार्ग पर प्री व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 8 से 21 फरवरी तक चलेगा, इससे जोधपुर मंडल की कुछ ट्रेनों का संचालन इस अवधि में प्रभावित होगा.
इस कार्य के बाद राइकाबाग से फुलेरा रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा. आवागमन में ट्रेनें समय पर संचालित होगी व क्रॉसिंग में अटकेगी नहीं. इससे ट्रेनों के संचालन समय में भी कमी आने से जोधपुर व जयपुर स्टेशनों के बीच की दूरी कम होगी.
आंशिक रद्द ट्रेन
गाड़ी संख्या 14813/14 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 20 फरवरी तक जोधपुर से कोटा के बीच 17 ट्रिप आंशिक रद्द रहेगी.
ये बदले मार्ग से चलेगी
- गाड़ी संख्या 14854/53,14864/ 63,14866/65 जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस जोधपुर से 6 से 22 फरवरी और वाराणसी सिटी से 22 फरवरी तक 16 ट्रिप आवागमन में लूनी-मारवाड़ जंक्शन-अजमेर-फुलेरा के रास्ते चलेगी.
- गाड़ी संख्या 22673/74 भगत की कोठी-मन्नारगुड़ी एक्सप्रेस साप्ताहिक भगत की कोठी से 15 व 22 फरवरी और मन्नारगुड़ी से 12 व 19 फरवरी को दो ट्रिप आवागमन में डेगाना- रतनगढ़-चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर के रास्ते चलेगी.
- गाड़ी संख्या 14661/62 बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन बाड़मेर से 15 से 22 फरवरी तक व जम्मूतवी से 13 से 20 फरवरी तक 8 ट्रिप आवागमन में डेगाना-रतनगढ़-चूरू-लोहारू-रेवाड़ी के रास्ते चलेगी.
- गाड़ी संख्या 14087/88 दिल्ली-जैसलमेर रूणिचा एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से 14 से 21 फरवरी व जैसलमेर से 15 से 22 फरवरी तक 8 ट्रिप आवागमन में रेवाड़ी-लोहारू-चूरू-रतनगढ़-डेगाना के रास्ते चलेगी.
- गाड़ी संख्या 12463/64 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस साप्ताहिक दिल्ली सराय रोहिल्ला से 14 व 21 फरवरी व जोधपुर से 15 व 22 फरवरी को दो ट्रिप आवागमन में डेगाना-रतनगढ़-चूरू-लोहारू के रास्ते चलेगी. ऐसे में यात्री जानकारी लेकर ही यात्रा करें.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ग्वालियर गौरव दिवस: राष्ट्रीय एकता शिविर में पहुंचे एक्टर आशुतोष राणा, कहा- NSS और NCC का बच्चों के व्यक्तित्व विकास में अहम योगदान, OTT कंटेंट और साउथ फिल्मों पर दिया बड़ा बयान
- CG Govt Job: शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में तृतीय श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए 30 दिसंबर से होगा दस्तावेज सत्यापन
- ‘अगर लाठी चली तो गिरेगी सरकार’, BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पहुंचे प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार को दिया अल्टीमेट
- जरा बच के… आने वाले दिनों में और लुढ़केगा पारा, बढ़ेगी ठिठुरन, बारिश की बूंदे कर सकती हैं परेशान
- तरनतारन में पुलिस एनकाउंटर : गोली लगने से नशा तस्कर घायल, कार और पिस्तौल बरामद