Rajasthan News: जोधपुर. फुलेरा-डेगाना जंक्शन रेलखंड के नावां सिटी से कुचामन सिटी रेलवे स्टेशन के बीच रेल लाइन दोहरीकरण कार्य के चलते फरवरी माह में जोधपुर से चलने वाली कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा. यात्री सुविधा देखते हुए रेल प्रशासन ने इस अवधि में ट्रेनें रद्द नहीं करने का निर्णय किया है.
जोधपुर रेल मंडल डीआरएम पंकज कुमार सिंह के मुताबिक रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना के अंतिम चरण में नावां सिटी-कुचामन सिटी रेलवे स्टेशनों के बीच 24 किलोमीटर रेल मार्ग पर प्री व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 8 से 21 फरवरी तक चलेगा, इससे जोधपुर मंडल की कुछ ट्रेनों का संचालन इस अवधि में प्रभावित होगा.
इस कार्य के बाद राइकाबाग से फुलेरा रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा. आवागमन में ट्रेनें समय पर संचालित होगी व क्रॉसिंग में अटकेगी नहीं. इससे ट्रेनों के संचालन समय में भी कमी आने से जोधपुर व जयपुर स्टेशनों के बीच की दूरी कम होगी.
आंशिक रद्द ट्रेन
गाड़ी संख्या 14813/14 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 20 फरवरी तक जोधपुर से कोटा के बीच 17 ट्रिप आंशिक रद्द रहेगी.
ये बदले मार्ग से चलेगी
- गाड़ी संख्या 14854/53,14864/ 63,14866/65 जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस जोधपुर से 6 से 22 फरवरी और वाराणसी सिटी से 22 फरवरी तक 16 ट्रिप आवागमन में लूनी-मारवाड़ जंक्शन-अजमेर-फुलेरा के रास्ते चलेगी.
- गाड़ी संख्या 22673/74 भगत की कोठी-मन्नारगुड़ी एक्सप्रेस साप्ताहिक भगत की कोठी से 15 व 22 फरवरी और मन्नारगुड़ी से 12 व 19 फरवरी को दो ट्रिप आवागमन में डेगाना- रतनगढ़-चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर के रास्ते चलेगी.
- गाड़ी संख्या 14661/62 बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन बाड़मेर से 15 से 22 फरवरी तक व जम्मूतवी से 13 से 20 फरवरी तक 8 ट्रिप आवागमन में डेगाना-रतनगढ़-चूरू-लोहारू-रेवाड़ी के रास्ते चलेगी.
- गाड़ी संख्या 14087/88 दिल्ली-जैसलमेर रूणिचा एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से 14 से 21 फरवरी व जैसलमेर से 15 से 22 फरवरी तक 8 ट्रिप आवागमन में रेवाड़ी-लोहारू-चूरू-रतनगढ़-डेगाना के रास्ते चलेगी.
- गाड़ी संख्या 12463/64 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस साप्ताहिक दिल्ली सराय रोहिल्ला से 14 व 21 फरवरी व जोधपुर से 15 व 22 फरवरी को दो ट्रिप आवागमन में डेगाना-रतनगढ़-चूरू-लोहारू के रास्ते चलेगी. ऐसे में यात्री जानकारी लेकर ही यात्रा करें.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- महासमुंद पालिका अध्यक्ष और पूर्व पार्षद के बीच विवाद तूल पकड़ रहा, एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप-प्रत्यारोप…
- MP के नए टाइगर रिजर्व में शामिल होंगे इन 3 जिलों के 15 गांव, सबसे ज्यादा यहां बढ़ेंगी पर्यटक गतिविधियां, रोजगार मिलेगा बढ़ावा
- सीबीएसई ने किया प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेट का ऐलान
- वैश्विक गीतोपदेश शिखर सम्मेलन : हजारों बच्चे बनेंगे कार्यक्रम का हिस्सा, डिप्टी सीएम मौर्य करेंगे शुभारंभ
- धान खरीदी केंद्र में किसानों से धोखा, प्रति बोरी 2-3 किलो अतिरिक्त तौलने का मामला उजागर, कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी