Yantron Se Juda Upay: जब लाख कोशिशों के बावजूद जीवन से जुड़ा कष्ट दूर न हो और बहुत प्रयासों के बावजूद आपकी कामना अधूरी रह जाए तो उसे पूरा करने के लिए यंत्रों से जुड़ा उपाय करना चाहिए. सनातन परंपरा में सुख-समृद्धि की प्राप्ति से लेकर जीवन से जुड़ी तमाम परेशानियों को दूर करने के लिए तमाम तरह की पूजा के उपाय बताए गये हैं. तंत्र-मंत्र और यंत्र के माध्यम से बड़े से बड़े काम आसानी से पूरे हो जाते हैं.
यंत्रों के प्रयोग से भाग्योदय, कार्य करने की क्षमता में वृद्धि और सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है. यदि आपके कॅरिअर और कारोबार को किसी की नजर लग गई हो और बहुत प्रयासों के बावजूद मनचाही प्रगति नहीं मिल पा रही हो तो आपके लिए यंत्र पूजा एक अचूक उपाय साबित हो सकता है.
पितृदोष निवारण यंत्र (Yantron Se Juda Upay)
यदि आपकी कुंडली में पितृदोष हो और उसके कारण आपको जीवन में तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हो तो आप उससे मुक्ति पाने के लिए पितृदोष निवारण यंत्र की विधि-विधान से स्थापना करवानी चाहिए और उसकी पूजा करनी चाहिए. पितृदोष निवारण यंत्र की पूजा करें. पितृदोष निवारण यंत्र की पूजा करने से पितृ संतुष्ट होते है और उनका आशीर्वाद मिलता है.
बगलामुखी यंत्र (Yantron Se Juda Upay)
मां बगलामुखी यंत्र सभी प्रकार की उन्नति और मनोकामनाओं को पूर्ण करने के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है. इस यंत्र को नवरात्रि के नौ दिनों में से किसी एक दिन या फिर गुरुवार या फिर किसी शुभ मुहूर्त में विधि-विधान से प्राण-प्रतिष्ठित किया जाता है. यदि इस यंत्र को सोने में बनवाकर पूजा की जाए तो उसका विशेष लाभ मिलता है. हालांकि आप चाहें तो इसे किसी दूसरी धातु में बनवाकर उसे सोने से पालिश भी करवा के पूज सकते हैं.
नवग्रह यंत्र (Yantron Se Juda Upay)
ज्योतिष के अनुसार नवग्रहों में किसी भी ग्रह के दोष के कारण जीवन में अक्सर बनते हुए काम भी अक्सर न चाहते हुए भी बिगड़ जाते हैं. चलता हुआ कारोबार अचानक से ठप्प हो जाता है. नवग्रहों से जुड़ी शारीरिक, मानसिक और आर्थिक दिक्कतों को दूर करने के लिए यंत्र पूजा एक कारगर उपाय है. नवग्रहों की शुभता को पाने के लिए आपको नवग्रह यंत्र को विधि-विधान से स्थापित करवा करके प्रतिदिन पूजा करना चाहिए. नवग्रह यंत्र में सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र शनि, राहु–केतु इन नौ ग्रहों के यंत्र एक साथ अपनी-अपनी दिशाओं में स्थापित होते हैं.
श्री यंत्र (Yantron Se Juda Upay)
यदि आपके जीवन में आर्थिक दिक्कतें और बहुत परिश्रम करने के बाद भी आपकी जरूरतें नहीं पूरी हो पा रही हैं या फिर आप तमाम तरह के सुखों से वंचित हैं तो आप धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए श्री यंत्र की पूजा करें. श्री महालक्ष्मी त्रिपुर सुंदरी का यह यंत्र आपको यश, कीर्ति, विद्या, धन और वैभव प्रदान करता है. प्रतिदिन श्रीयंत्र के दर्शन और पूजन से जीवन आर्थिक दिक्कतें दूर हो जाती हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक