शब्बीर अहमद, भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विधानसभा में हरदा ब्लास्ट मामले पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हमारे पास जैसे ही जानकारी आई हमने कैबिनेट बैठक रोक कर पूरी जानकारी ली। हमने 50 मिनिट के अंदर ही आपात बैठक बुलाई। हादसे के लिए जो भी दोषी होगा भले वो कितना भी बड़ा हो कार्रवाई होगी। सीएम ने यह भी कहा कि जाने अनजाने में फैक्ट्री के पास बस्ती बस गई।

विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुआ सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि घायलों अच्छे से अच्छा इलाज मिलेगा। घायल मरीज को अगर इलाज के लिए बाहर भेजना होगा तो भेजेंगे। मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि अभी तो फैक्ट्री संचालित हो रही है लेकिन पहले तो घर-घर बारूद देकर बम बनाए जाते थे। पटाखा फैक्ट्री को लेकर भविष्य में कोई भी फैसला लेना होगा तो दोनों राजनीतिक दल मिलकर एक कमेटी बनाएंगे और नियम बनाएंगे।

MP Assembly Budget Session: सदन में गूंजा  हरदा ब्लास्ट का मुद्दा, विपक्ष ने सरकार से किए तीखे सवाल, न्यायिक जांच की उठाई मांग

सीएम ने की फायर बिग्रेड के कर्मचारियों की तारीफ

सीएम मोहन यादव ने बताया कि घटना की जानकारी लगने का बाद तत्काल एक टीम हरदा भेजी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 12:20 मिनिट पर जानकारी दी गई। हमने ग्रीन कॉरिडोर बनाया। सीएम ने कहा कि बर्न यूनिट को और भी विकसित करना जरूरी है। 100 से ज्यादा गाड़िया हरदा पहुचाई गई। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने फायर बिग्रेड के कर्मचारियों की तारीफ की।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-