दिल्ली हाई कोर्ट  को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की यह धमकी एक ईमेल के जरिए दी गई है. इस ईमेल के मिलने के बाद से हड़ंकप मच गया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली हाई कोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

अदालत को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल अथॉरिटी को मिला जिसके बाद यहां सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है. हालांकि, धमकी भरा यह ईमेल किसने भेजा है अभी इसे लेकर संशय बना हुआ है. हाईकोर्ट ने धमकी को गंभीरता से लेते हुए हाई कोर्ट परिसर और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है. वहीं, ईमेल की जांच भी की जा रही है और आज हाईकोर्ट में सुरक्षा ड्रिल भी की जा रही है. जिला अदालतों की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है.

धमकी वाले इस ईमेल में लिखा है, ‘यह दिल्ली में सबसे बड़ा विस्फोट होगा. मंत्री को भी फोन करो, सबको उड़ा दिया जाएगा. ‘इस ईमेल को गंभीरता से लेते हुए प्राधिकारियों ने सुरक्षा बढ़ा दी है. धमकी वाले ईमेल के मिलने के बाद हाईकोर्ट के अधिकारियों ने ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को एक पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि उच्च न्यायालय के सक्षम प्राधिकरण ने मामले को गंभीरता से लिया है. कोर्ट के अधिकारियों पुलिस कमिश्नर से हाईकोर्ट परिसर में और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ाने का अनुरोध किया है.

इस ईमले के बाद पुलिस-प्रशासन ने इसपर कार्रवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट औऱ उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है. ईमेल की जांच की जा रही है. दिल्ली हाई कोर्ट में सुरक्षा ड्रिल भी की गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर रख रही है. दिल्ली हाई कोर्ट के साथ-साथ जिला अदालतों की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है.