गाजियाबाद. नमो भारत ट्रेन के दुहाई से मोदीनगर उत्तर स्टेशन तक परिचालन की तैयारी तेज हो गई है. इसी माह से ट्रेन चलाई जा सकती हैं. पहले मेरठ दक्षिण स्टेशन तक ट्रेन चलनी थी, लेकिन स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा होने में समय लगेगा.

नमो भारत ट्रेन का परिचालन फिलहाल यात्रियों के लिए साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक 17 किलोमीटर लंबे खंड पर किया जा रहा है. इस खंड में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो स्टेशन हैं. वर्तमान में दुहाई से मेरठ दक्षिण स्टेशन तक ट्रेन का ट्रायल चल रहा. दूसरा खंड 25 किलोमीटर लंबा है. इस खंड में मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नॉर्थ और मेरठ दक्षिण स्टेशन हैं. मुरादनगर और मोदीनगर के दोनों स्टेशन तैयार हो चुके हैं. सूत्रों के अनुसारआठ से दिन के अंदर मोदीनगर उत्तर तक ट्रेन चलाने की तैयारी है.

निरीक्षण अंतिम चरण में ट्रायल रन के दौरान ट्रेन के उपकरण की फिटनेस का परीक्षण किया गया. इस खंड में ट्रेन को पूरी लंबाई में अलग-अलग गति से चलाया जा रहा है. इस दौरान किसी प्रकार की खामी सामने नहीं आई.