पुरुषोत्तम पात्रा, गरियाबंद. प्रदेश में लगी आचार संहिता के दौरान सीमावर्ती राज्यों से आने-जाने वाले वाहनों की विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है.इसी तारतंम्य में मंगलवार की शाम करीब पांच खुटगांव सीमा में एक शिक्षक के मोटर बाइक की डिग्गी से 10 लाख रुपए बरामद किया गया. जिसमें 500 से 20 नोटों के बंडल मिले. जांच अधिकारियों के द्वारा लंबी रकम ले जा रहे संदिग्ध शिक्षक बंशीधर दास को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है. वही थाना प्रभारी सत्येंद्र श्याम ने बताया कि 10 लाख रुपए जप्त कर सीआरपीसी की धारा 102 के तहत कार्रवाई की जा रही है.
पूछताछ में करता रहा गुमराह
10 लाख रुपए की नगद राशि को प्रदेश की सीमा से पार कर रहे, संदिग्ध शिक्षक से जब जांच अधिकारियों ने पूछंताछ में अपना नाम बंशीधर दास, ग्राम हल्दी थाना चंदाहांडी जिला नवरंगपुर (ओड़िसा) का निवासी बताया. साथ ही मौके पर जांच अधिकारियों के द्वारा की जा रही पूछताछ में कभी इलाज कराने तो कभी घर बनाने का बहाना बताता रहा. साथ दस लाख रुपए की रकम को पूछताछ के दौरान धर्मगढ़ के एक्ससिस बैंक ब्रांच से निकालना बताया. जांच दल प्रभारी कृष्णमूर्ति दीवान ने बताया कि सटीक जवाब नहीं दिये जाने के कारण रकम को जब्त कर पुलिस ने संदिग्ध शिक्षक को नोटिस थमा दिया.
सीमावर्ती इलाकों से शराब, कपड़े अन्य सामग्रियों की जा रही तश्करी
प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रदेश के लगे हुए सीमवर्ती इलकों से शराब, साड़ी, सॉल के साथ अन्य सामर्गी की पैकारी की जा रही है. प्रदेश चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशन के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में विभिन्न जांच दलों के माध्यम से वाहनों की विशेष जांच की जा रही है.