अभिषेक अवस्थी, सिरोंज (विदिशा)। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में तीन लाख की ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मौके से 29.30 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है। साथ ही 70 हजार से अधिक नगद भी मिले है। बताया गया कि आरोपी का बेटे भी शहर में घूम-घूम कर युवाओं का स्वास्थ्य खराब कर रहा है। वहीं आरोपी की पत्नी हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आई है।
सिरोंज एसडीओपी उमेश कुमार तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि एक ब्रॉउन शुगर बेचने वाले व्यक्ति को दिल्ली दरवाजा मोहल्ले से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि 14 मार्च की शाम संदिग्ध कैलाश साहू के घर रेड की गई, तो वह घर के बाहर वाले कमरे में उपस्थित मिला। उसके पास से पॉलीथिन में 29.30 ग्राम ब्रॉउन शुगर मिली, जिसकी कीमत 293500 रुपए है। उसके पास एक अखबार में गांजा भी रखा था। साथ कैलाश के पास से 77,415 रुपए नगद भी बरामद किए गए है।
कैलाश कागज की छोटी छोटी पुड़ियों में ब्रॉउन शुगर रखकर उन्हें बेचने के लिये तैयार कर रहा था। इसके पास से 0.5 मिलीग्राम तक मापने वाला इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा भी मिला है, जिससे ब्राउन शुगर नापकर वह पुड़िया बनाता था। 54 वर्षीय आरोपी कैलाश साहू पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
कैलाश पर पहले से ही ब्राउन शुगर बेचने के दो मामले दर्ज हैं। उसकी पत्नी पर भी ब्राउन शुगर बेचने का मामला दर्ज हो चुका है। कुछ समय पहले ही वह जेल से छूटी है। कैलाश का पुत्र सोनू भी बाजार में घूम घूमकर ब्राउन शुगर बेचता है। इस परिवार ने पूरे शहर के युवाओं का स्वास्थ्य खराब कर दिया है। सैकड़ों युवा मादक पदार्थ की लत के शिकार हो चुके है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक