हेमंत शर्मा, इंदौर। वैसे तो एक तरफा प्यार की कई कहानियां अपने फिल्मों में देखी होगी, लेकिन कुछ फिल्में ऐसी है जो कि कई लोगों को इतना प्रभावित करती है कि उनके दिमाग में इस तरह की विकृत मानसिकता को बढ़ावा देती है। ऐसी ही एक घटना मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आई है।

दरअसल, इंदौर के सर्राफा थाना क्षेत्र अंतर्गत आरोपी किशोर और संजय ने एक संक्रमित युवक का खून निकालकर अपने न मिलने वाले प्यार को लगाकर उसे इस दुनिया से अलविदा करना चाह था। आरोपियों ने एक संक्रमित भिक्षुक के खून को निकाल कर कुछ दिनों पहले युवती को इंजेक्शन लगाना चाहा, लेकिन युवती इस इंजेक्शन से बच गई।

अवैध निर्माण को वैध करने की सीमा 20 प्रतिशत तक बढ़ी: इन्हें मिलेगी सुविधा, आवेदन की अंतिम तारीख 31 अगस्त

यह पूरी कहानी साउथ की फिल्म ‘आई’ (i) की तर्ज पर थी। वहीं एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि कुछ दिनों पहले सराफा थाना क्षेत्र में एक पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात बदमाश उसका पीछा कर उसे एक इंजेक्शन लगाना चाह रहा था, लेकिन युवती ने शोर मचाया और वह बच गई।

हज यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी: मक्का-मदीना में किसी भी विषय पर किया विरोध तो होगी कार्रवाई, MP में यात्रा से पहले प्रशिक्षण देगी कमेटी

जब इस पूरे मामले की पड़ताल की तो पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ की। जिसमें पुलिस भी चौंक गई, क्योंकि साउथ की फिल्म (i) की तर्ज पर आरोपियों ने एक संक्रमित भिखारी का खून निकालकर अपनी प्रेमिका को लगाना चाह रहा था, लेकिन पीड़िता बच गई और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कहानी आरोपी ने पुलिस को बताई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अब इनफेक्टेड इंजेक्शन में भरे हुए खून की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H