नई दिल्ली। अनुसूचित जनजाति आयोग ने संतकुमार नेताम की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बिलासपुर कलेक्टर पी दयानंद को नोटिस जारी किया है. आयोग ने भारत सरकार के कार्मिक विभाग में पी दयानंद के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा की है.
दरअसल, अजीत जोगी के खिलाफ जाति की लड़ाई करने वाले संतकुमार नेताम ने पीएम मोदी, सुप्रीम कोर्ट और अनुसूचित जनजाति में कलेक्टर के खिलाफ शिकायत की थी. जिसमें आरोप लगाया गया था कि पी दयानंद जोगी मामले में उन्हें बचने का मौका दे रहे हैं और नियमानुसार कार्यवाही नहीं कर रहे हैं.
अनुसूचित जनजाति आयोग ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है.