मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए आज तीसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया जारी है। देश के 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। वहीं मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर मतदान जारी है। प्रदेश के मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। भारी संख्या में लोग पोलिंग बूथ पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।

वहीं राजधानी भोपाल में मतदान करते ही एक वोटर की किस्मत खुल गई। बूथ क्रमांक 135 में लकी ड्रा में मतदाता प्रेमवती कुशवाहा ने हीरे की अंगूठी (Diamond Ring) जीती है। दरअसल, बंपर वोटिंग के लिए उपहार रखे गए हैं। पहली बार पोलिंग बूथ पर ही तीन लकी ड्रा खोले जा रहे हैं। जिसके तहत तीन मतदाताओं को इनाम दिया जाएगा।

मतदान कर्मचारी को आया मिर्गी का दौरा: 2 घंटे तक जमीन पर बेहोश पड़ा रहा, देरी से पहुंची एंबुलेंस

आपको बता दें कि वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए भोपाल जिला प्रशासन ने अनोखी पहल की हैं। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रशासन की ओर से लकी ड्रॉ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें वोट देने जा रहे वोटरों को पर्ची और लकी ड्रॉ के माध्यम से उपहार दिए जा रहे हैं। राजधानी के हर बूथ पर तीन इनाम दिए जाएंगे। जिनमें हीरे की अंगूठी, फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन, एमएम कूलर, मिक्सर ग्राइंडर, बैग, लंच बॉक्स, साउंड बॉक्स जैसे अनेक उपहार शामिल हैं। आप भी लकी ड्रा में भाग लेकर इनाम जीत सकते हैं।

बड़ी खबर: पोलिंग बूथ में तैनात होमगार्ड जवान की बिगड़ी तबीयत, आनन-फानन में अस्पताल में किया गया भर्ती, इलाज जारी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H