राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए नामांकन का समय समाप्त हो गया है। बुधवार तक नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी की गई। सीधी और शहडोल से सर्वाधिक नामांकन भरे गए हैं। मध्य प्रदेश में पहले फेस में 6 सीटों पर वोट डालें जाएंगे। जिसमें छिंदवाड़ा, जबलपुर, शहडोल, बालाघाट, सीधी और मंडला लोकसभा सीट शामिल है। इन सीटों पर कौन-कौन उम्मीदवार आमने-सामने होंगे ? आइए एक नजर डालते हैं…

प्रदेश की इन सभी 6 सीटों पर मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच ही होगा। लेकिन साल 2019 में इन सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी। इस बार कांग्रेस के लिए कड़ी चुनौती होगी।

लोकसभा के पहले फेस में MP की इन सीटों पर मतदान: कौन-कौन उम्मीदवार..? जानें नामांकन से लेकर वोटिंग तक सबकुछ

छिंदवाड़ा

मध्य प्रदेश की सबसे हॉट सीट छिंदवाड़ा से कांग्रेस ने वर्तमान सांसद नकुलनाथ को दोबारा टिकट दिया है। नकुलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे है। वहीं भाजपा ने लोकल प्रत्याशी विवेक बंटी को प्रत्याशी बनाया है।

सीधी

सीधी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने डॉ राजेश मिश्रा को चुनावी मैदान में उतारा है, तो वहीं कांग्रेस ने कमलेश्वर पटेल को टिकट दिया है। वहीं बीजेपी से खफा होकर अजय प्रताप सिंह ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से पर्चा भरा है। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही हैं।

दो बार पिता से हारे, अब पुत्र से लड़ेंगे चुनाव: BJP ने छिंदवाड़ा से बंटी साहू को दिया टिकट, नकुलनाथ से होगा मुकाबला

शहडोल

शहडोल से कांग्रेस ने फुंदेलाल सिंह मार्को को उम्मीदवार बनाया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर हिमाद्री सिंह पर भरोसा जताया है। बीजेपी ने वर्तमान सांसद हिमाद्री सिंह को फिर से टिकट दिया है।

जबलपुर

जबलपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने आशीष दुबे तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने दिनेश यादव को चुनावी मैदान में उतारा है।

Special Report: लोकसभा चुनाव से पहले दबबदल का खेल जारी, पार्टी बदलना किन नेताओं के लिए रहा फायदे का सौदा ?

मंडला

मंडला लोकसभा सीट से बीजेपी ने एक बार फिर फग्गन सिंह कुलस्ते को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने ओमकार सिंह मरकाम को प्रत्याशी बनाया है। दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।

बालाघाट

बालाघाट में बीजेपी में डॉ भारती पारधी को उम्मीदवार बनाया हैं। वहीं कांग्रेस ने सम्राट सिंह सरस्वार को चुनावी मैदान में उतारा है। यहां कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद से नाराजगी भी सामने आई। वहीं नेताओं के नाराजगी को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी सम्राट सिंह ने अनभिज्ञता जताई है।

Special Report: दो पूर्व मुख्यमंत्री आमने-सामने लेकिन हार गए दोनों दिग्गज, आखिर कौन था सियासत का जायंट किलर

एमपी में 20 मार्च को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। आज 27 मार्च तक नामांकन फॉर्म जमा किए गए। 28 मार्च को नमांकन पत्रों की जांच होगी। 30 मार्च तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। 19 अप्रैल को मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर चुनाव होगा। वहीं 4 जून 2024 को रिजल्ट आएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H