DC vs RR, IPL 2024: आईपीएल सीजन 17 के 9वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. मौजूदा सीजन की शुरुआत राजस्थान ने लखनऊ सुपरजाएंट्स को हराकर की थी, वहीं दिल्ली को अपने पहले मैच में पंजाब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. आज जहां एक ओर RR के कप्तान संजू सैमसन अपनी जीत का सिलसिला बरक़रार रखना चाहेंगे. वहीं दूसरी ओर DC के कैप्टन ऋषभ पंत की नजर राजस्थान को हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज करने पर होगी.
राजस्थान बनाम दिल्ली हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
बता दें कि IPL के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अभी तक 27 मैच खेले गए हैं. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने 14 मैचों में बाजी मारी है, जबकी 13 मैच दिल्ली कैपिटल्स की टीम के नाम रहे हैं. वहीं जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 6 मैच खेले गए हैं. इनमें से 4 मैच राजस्थान रॉयल्स के नाम रहे हैं और 2 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी है.
सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच काली मिट्टी से बनी है, जो आमतौर पर बल्लेबाज और गेंदबाजों दोनों को मदद करती है. लेकिन यह पिच बल्लेबाजी के लिए ज्यादा अनुकूल मानी जाती है. जिसके चलते यहां पिछले कुछ मैचों में टीमों ने बड़े स्कोर बनाए थे. हालांकि शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है, लेकिन मैच के आगे बढ़ने के बाद बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान होगा. इस मैच में टॉस की अहम भूमिका रहेगी. टॉस जीतने वाली टीम के पहले गेंदबाजी करने की प्रबल संभावना रहेगी.
सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में RR और DC का प्रदर्शन
सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान ने अब तक 53 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 34 मुकाबलों में जीत मिली है और 19 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। यहां टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 214/2 रन का रहा है। दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो टीम ने इस मैदान पर 6 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 2 मैच में जीत मिली है और 4 में हार का सामना करना पड़ा है. इस मैदान पर उसका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 193/4 रन रहा है. इस स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 160 और दूसरी का 162 रन है। इस स्टेडियम में उच्चतम स्कोर SRH (217/6, IPL 2023) और न्यूनतम स्कोर RR (59/10, IPL 2023) के नाम दर्ज है.
दिल्ली और राजस्थान दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स
डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, एनरिच नॉर्त्जे, खलील अहमद.
राजस्थान रॉयल्स
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान, युजवेंद्र चहल.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक