कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में चुनावी प्रशिक्षण में गैर हाजिर रहने पर चार कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। वहीं 13 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। लोकसभा चुनाव की ट्रेनिंग में अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर ने यह कार्रवाई की है।
दरअसल, जबलपुर लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतदान दलों का प्रशिक्षण कराया जा रहा है। जिसमें शहर के पी.एस.एम. महाविद्यालय और मॉडल हाई स्कूल में 28 मार्च से 31 मार्च में तीन पालियों में सुबह 8 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में ट्रेनिंग के पहले दिन ही पी.एस.एम. महाविद्यालय में कुल 1200 प्रशिक्षणार्थियों में से 11 प्रशिक्षणार्थी गायब रहे और मॉडल हाई स्कूल जबलपुर में कुल 1920 प्रशिक्षणार्थियों में से 06 प्रशिक्षणार्थी भी गायब रहे। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना ने मतदान दलों के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे 17 अधिकारी कर्मचारियों में से 4 को निलंबित कर दिया है।
निलंबन अवधि में उक्त प्रशिक्षणार्थियों के मुख्यालय सहायक रिटर्निंग अधिकारी पाटन और सिहोरा निर्धारित किये गये हैं। अन्य 13 प्रशिक्षणार्थियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एक वेतनवृद्धि तत्काल प्रभाव से रोकी गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक