छतरपुर। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है। दरअसल, कांग्रेस के पूर्व विधायक और कद्दावर नेता मुन्ना राजा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामा है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इन सभी नेताओं का बीजेपी में स्वागत किया।

छतरपुर के बसारी में बुंदेली उत्सव में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव के सामने कांग्रेस के पूर्व विधायक और कद्दावर नेता शंकर प्रताप सिंह बुंदेला उर्फ मुन्ना राजा ने अपने समर्थकों के बीजेपी का दामन थाम लिया है। इस मौके पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे। जिन्होंने मुन्ना राजा सहित सटई नगर परिषद की अध्यक्ष, सभी पार्षदों और समर्थकों को BJP के चिन्ह वाली पट्टी पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।

Special Report: दोस्त बने दुश्मन, जिन्‍हें जिताने के लिए करते थे प्रचार, अब उन्हें हराने के लिए करनी पड़ेगी मेहनत, कांग्रेस से BJP में गए नेताओं के सामने बड़ी चुनौती

गौरतलब है कि खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के नेताओं की भाजपा में जाने की होड़ लगी हुई है। सभी नेता बीजेपी की नीतियों और प्रदेश अध्यक्ष की विकास वाली सोच से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हो रहे है, लेकिन कांग्रेस के कद्दावर नेता व पूर्व विधायक मुन्ना राजा का कहना है कि जो पार्टी हमारे आराध्य भगवान श्रीराम का अपमान करती है, ऐसी पार्टी में हम रह नहीं सकते है।

MP में लोकसभा चुनाव के लिए छुट्टी का ऐलान: चार दिन रहेगा अवकाश, आदेश जारी…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H