नीरज काकोटिया, बालाघाट. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव बालाघाट (CM Mohan Yadav in Balaghat) पहुंचे. जहां उकवा में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस पर तीख हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस माता-बहनों की इज्जत नहीं करते बल्कि उन्हें भोग विलास की वस्तु मानते हैं. कांग्रेस ने महिलाओं को कभी सम्मान नहीं दिया.
मोहन यादव ने कहा कि हाल ही में प्रदेश के 29 लोकसभा में कांग्रेस ने सिर्फ 1 सीट पर महिला प्रत्याशी को दिया हैं, जबकि बीजेपी ने 6 सीटों पर प्रत्याशी बनाया हैं. यही बीजेपी की और कांग्रेस की संस्कृति में अंतर हैं. बीजेपी महिलाओं को पूजती हैं उनके सम्मान का ध्यान रखती हैं पर कांग्रेस में नहीं.
कमलनाथ पर निशाना साधते हुए सीएम मोहन ने कहा कि उनकी 13 महीने की सरकार थी, तब उन्होंने एक बड़ा आयोजन किया और मुंबई से एक बड़ी हीरोईन को बुलाया और आईफा अवार्ड कराया. हमारे यहां तो नवरात्रि का आंनद मनता हैं, भगवा लहरा रहा हैं. साल में दो बार नवरात्रि आती हैं और शक्ति की पूजा करते हैं.
CM Mohan ने भारती पारधी के समर्थन में की जनसभा
बता दें कि बालाघाट के आदिवासी विधानसभा बैहर के उकवा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. जहां बीजेपी प्रत्याशी भारती पारधी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आदिवासियों का कभी सम्मान नहीं करती. 60 साल के शासन में भी नहीं किया. कभी किसी को मुख्यमंत्री, राष्ट्रपति व अन्य महत्वपूर्ण पदों पर काबिज नहीं किया. आदिवासियों को काले लोग होने की संज्ञा दी. लेकिन यही बीजेपी व नरेंद्र मोदी की सरकार हैं. जिसने आदिवासियों को उनका हक दिया उनका सम्मान किया.
आदिवासियों के साथ कांग्रेस ने किया रंगभेद
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी बहन द्रौपर्दी मुर्मु को देश का सर्वोच्च पद राष्ट्रपति बनाया गया. वीरांगना दुर्गावती व रानी अवंती बाई को कांग्रेस ने पाठयक्रम में शामिल नहीं किया, लेकिन हमने उन्हें पाठयक्रम में शामिल किया व उन्हें पूरे सम्मान के साथ विविध स्थानों पर काबिज किया हैं. आदिवासी मेहनतकश है.वे परिवार को पालने के लिये धूप में जाते हैं. उनका शरीर उनके मेहनत की निशानी हैं,लेकिन कांग्रेस उसमें भी रंगभेद करते हुये उन्हें काला बदन वाला व्यक्ति कहती हैं.