शंभू बॉर्डर. शंभू बॉर्डर पर किसानों के तंबू में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी की फैलने में समय नहीं लगा। इसके कारण वहां डेट किसानों में अफरा तफरी का माहोल बन गया था।
हालत को देखते हुए किसानों ने आग में काबू पाने के लिए हर कोशिश की आखिर में फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। शंभू बॉर्डर पर जैसे ही आग लगी तो किसान एकजुट हो गए। कोई किसान पाइप से आग बूझाता हुआ दिखाई दिया तो कई बाल्टियों से आग पर काबू पा रहे थे।
सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां काफी समय बाद घटनास्थल पर पहुंची। इस घटना के बाद किसानों में बेहद रोज नजर आ रहा है। किसानों ने अपने स्तर पर कई तरह का प्रयास कर आग को बुझाने की कोशिश की गई थी।
आपको बता दें कि 13 फरवरी से किसान आंदोलन की शुरुआत हुई थी और इस के बाद से ही किसान अपनी मांगों को पूरी करने के लिए यहां पर डटे हुए थे। किसान एमएसपी की गारंटी का कानून बनाने समेत अन्य कई मांगों पर अड़े हुए हैं। किसानों ने युवा किसान नेता नवदीप सिंह जलबेहड़ा समेत 3 किसानों की रिहाई न होने पर 17 अप्रैल को शंभू बॉर्डर पर ट्रेन रोकने का ऐलान किया हुआ है।
- Rajasthan Crime News: कक्षा 10 वीं में पढ़ने वाली छात्रा हुई 6 माह की गर्भवती, गर्भपात कराने परिजन पहुंचे अस्पताल
- राजधानी में बाघ की दहाड़ः भोपाल में फिर दिखा टाइगर का मूवमेंट, वन विभाग सचेत
- Sri Akal Takht Sahib: धार्मिक सजा पूरी होने के बाद भी नहीं हो पा रहा शिअद का पुनर्गठन…
- बंपर आरक्षण… निकाय चुनाव में महिलाओं की बढ़ी भागीदारी, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
- Rajasthan News: राजस्थान 740 पदों पर निकली भर्ती, 15 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन