राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और उम्मीदवारों के समर्थन में वोट अपील कर रहे हैं। इस बीच सीएम आज मंगलवार को गुना, शिवपुरी और अशोकनगर लोकसभा क्षेत्र पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस भूल गए थे कि ग्वालियर वीरों, महावीरों, राजमाता की धरती थी। कांग्रेस के लोग नादानी में टकराये थे। लेकिन यहां के लोगों ने चारो खाने चित्त कर दिया।

हम सभी युद्ध के सिपाही हैं- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, जब कोई बड़ा युद्ध होता है तो उस युद्ध के कुछ कायदे होते हैं। अगर हमें युद्ध जीतना है तो सिपाही पर लगे पहचान चिन्ह निकालना होगा। हम सभी युद्ध के सिपाही हैं।

बदमाश के हौसले बुलंद: व्यापारी की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक लाखों की लूट, मौके पर पहुंचे BSP प्रत्याशी, कई घंटे बाद पहुंची पुलिस

जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बजा नगाड़ा
सीएम ने आगे कहा, नामांकन के बाद युद्ध का नगाड़ा बज गया है। यह नगाड़ा अभी तक की जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बजा है। गुना से लेकर शिवपुरी तक जो वातावरण दिखाई दे रहा, वो चारों दिशाओं से शुभ समाचार ला रही है। हर तरफ मोदी-मोदी की आवाज आ रही है। इस दौरान डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से उत्कृष्ट श्रेणी में लाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार भी जताया।

कांग्रेस पर साधा निशाना
ग्वालियर लोकसभा को लेकर सीएम ने कहा कि ग्वालियर-शिवपुरी वो धरती है जहां 1959 में कांग्रेस के लोगों ने टकराने का दुस्साहस किया था। वे भूल गए थे कि ग्वालियर वीरों, महावीरों, राजमाता की धरती थी। लेकिन यहां के लोगों ने चारो खाने चित्त कर दिया था। पहली बार भाजपा की पूर्ववर्ती पार्टी जनसंघ के साथ सम्मिलित सरकार के माध्यम से मध्यप्रदेश में राजमाता सिंधिया ने डंका बजाया था।

MP में दलबदल जारी: 3 कांग्रेस पार्षद समेत 10 से अधिक कांग्रेसियों ने थामा बीजेपी का दामन, हिमाद्री सिंह ने दिलाई सदस्यता

चुनाव के परिणाम का इंतजार नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव सेमीफाइनल था। तब जनता ने कांग्रेस से आधा बदला लिया था और अब जनता फिर छिंदवाड़ा की धरती से कांग्रेस को घर भेजकर पूरा बदला लेगी। उन्होंने आगे कहा कि, चुनाव के परिणाम का इंतजार नहीं है, क्योंकि चुनाव का रिजल्ट नामांकन फॉर्म भरने के साथ ही आ गया है। प्रधानमंत्री के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल ने विकास के कई काम किए हैं। उसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हवाई यातायात का परिदृश्य बदलकर सबसे अच्छा काम किया। अब हम तीसरे दौर की सरकार की तरफ बढ़ रहे हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन, BSP उम्मीदवार कंषाना पर शायराना अंदाज में कसा तंज, कहा- ये जो लोग डर के तुम्हारी शफ में आए हैं…

दुश्मन बहुत चालाक
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, दुश्मन बहुत चालाक है, बहुत चालाकियां भी करता है इसलिए हमें आंखें गड़ाकर देखने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने लोकतंत्र को गौरवान्वित करने का काम किया है। देश में हो रही ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा, वोट खरीदने के कई प्रकार के आरोप लगाए जा रहे थे। अब ईडी, सीबीआई ने गलत लोगों पर कार्यवाही करना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री को लेकर उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार एक गरीब परिवार का व्यक्ति गुजरात से निकलकर लोकतंत्र के मंदिर को गौरवान्वित करने और लोकतंत्र का मान बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इस बदलते दौर में हम और आप 7 मई को कमल के फूल पर वोट डालकर नया इतिहास बनाएंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H