Reliance Profit Q4 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने को वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे घोषित कर दिए हैं. Q4FY24 में कंपनी का शुद्ध लाभ 18,951 करोड़ रुपये रहा.

Reliance प्रति इक्विटी शेयर 10 रुपये का देगी डिविडेंड

कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 19,299 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था.  जबकि पिछली तिमाही यानी Q3FY24 में कंपनी का सालाना (YoY) आधार पर शुद्ध मुनाफा 17,265 करोड़ रुपये था. नतीजों के साथ-साथ कंपनी ने FY24 के लिए अपने निवेशकों को प्रति इक्विटी शेयर 10 रुपये का लाभांश देने की भी घोषणा की है.

Q4 में RIL का रेवेन्यू 2.37 लाख करोड़ (Reliance Profit Q4 Results)

Q4 में परिचालन से कंपनी का राजस्व 2.37 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया.  पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 2.13 लाख करोड़ रुपये था. जबकि पिछली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 2.25 लाख करोड़ रुपये था.

मार्च तिमाही में EBITDA 42,516 करोड़

मार्च तिमाही में रिलायंस का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 42,516 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का EBITDA 38,440 करोड़ रुपये था.  पिछली तिमाही में यह 40,656 करोड़ रुपये था.

मार्च तिमाही में रिलायंस का EBITDA 18% मार्जिन

मार्च तिमाही में रिलायंस का EBITDA मार्जिन 18% रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 18.1% था.  पिछली तिमाही में भी कंपनी का EBITDA मार्जिन 18.1% रहा था.